Page Loader
ऋषभ साहनी ने 'फाइटर' में आतंकी बनने के लिए की खूब मशक्कत, बताया कैसे मिली फिल्म
ऋषभ साहनी ने बताया कैसे बने 'फाइटर' का हिस्सा

ऋषभ साहनी ने 'फाइटर' में आतंकी बनने के लिए की खूब मशक्कत, बताया कैसे मिली फिल्म

लेखन मेघा
Feb 02, 2024
07:57 pm

क्या है खबर?

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' में पाकिस्तानी आतंकी का किरदार निभा सुर्खियों में आए ऋषभ साहनी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में ही ऋषभ की ऋतिक रोशन के साथ झलक देखने के बाद से प्रशंसक उन्हें पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हो गए थे। अब हाल ही में ऋषभ ने फिल्म में ऋतिक के साथ काम करने को लेकर बात की और बताया कि कैसे वह इसका हिस्सा बने थे।

बयान

फिल्म के प्रदर्शन से खुश हैं ऋषभ

ईटाइम्स के साथ बातचीत में ऋषभ ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने पर खुशी जताई। अभिनेता ने कहा कि फिल्म की रिलीज के बाद से ही उन्हें दुनियाभर से संदेश आ रहे हैं कि उनका प्रदर्शन फिल्म में शानदार था। ऐसे में उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। ऋषभ का कहना है कि जब उन्होंने 'फाइटर' देखी तो उन्हें भी पसंद आई, लेकिन ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वह इस फिल्म का हिस्सा थे।

विस्तार

कैसे 'फाइटर' का हिस्सा बने ऋषभ?

ऋषभ ने बताया कि वह मॉडल बनने के लिए मुंबई नहीं आए थे। वह थिएटर करते थे और इसी दौरान उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले। इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज 'द इम्पायर' की और वह ढाई साल तक कास्टिंग असिस्टेंट भी रहे। ऋभष को कास्टिंग निर्देशक मुकेश छाबड़ा जानते थे और उन्होंने ऋषभ को इस भूमिका के लिए चुना। उन्होंने अप्रैल, 2023 और जून में ऑडिशन दिया, वहीं जुलाई में सिद्धार्थ से मुलाकात के बाद वह फिल्म का हिस्सा बने।

तैयारी

किरदार के लिए ऋषभ ने बढ़ाया वजन

ऋभष ने बताया कि उन्हें सिद्धार्थ आनंद ने कहा था उन्हें ताकतवर दिखना है क्योंकि उनका सामना ऋतिक के साथ पूरी टीम से होगा। उन्होंने कहा, "सर ने मुझसे कहा कि अपने आप को थानोस के रूप में सोचो और तुम एवेंजर्स का सामना करने जा रहे हो। तब मेरा वजन लगभग 68-69 किलो था। उन्होंने मुझसे कहा कि वजन बढ़ाओ। ऐसे में मैंने अपनी बॉडी पर काम किया और दूसरी बार उनसे 5-6 किलो वजन बढ़ाने के बाद मिला।"

मशक्कत

अभिनेता ने अपनी बॉडी और लुक पर की काफी मेहनत

ऋभष ने बताया कि उन्होंने बॉडी बनाने के लिए दिन में 6-7 बार खाना खाया और ढाई घंटे तक वर्कआउट किया। उन्होंने एक ट्रेनर को भी अपने साथ रखा। इसके अलावा अभिनेता ने अपने लुक को लेकर कहा, "हमने सीधे बाल, घुंघराले बाल, दाढ़ी के साथ, बिना दाढ़ी के साथ कई सारे लुक पर काम किया, लेकिन आखिर में हम सीधे बालों और बिना दाढ़ी वाले लुक के साथ आगे बढ़े। आंख को लाल करने का विचार निर्देशक का था।"

अनुभव

ऋतिक के साथ काम करने में ऋषभ को आया मजा

ऋषभ ने बताया कि उन्हें कहा गया था कि अजहर खतरनाक दिखना चाहिए। ऐसे में जब लोगों ने उन्हें कहा कि वह 'फाइटर' में खतरनाक दिखे तो उन्हें निर्देशक के दृष्टिकोण को पर्दे पर लाकर खुशी हुई। अभिनेता ने बताया कि ऋतिक के साथ काम करने किसी सपने के पूरे होने जैसा था। पहले एक्शन करने में उन्हें डर लग रहा था, लेकिन उन्होंने ज्यादातर सीन खुद ही किए। ऋतिक के साथ काम करने में उन्हें मजा आया।

जानकारी

इन सीरीज का हिस्सा रहे ऋषभ

ऋषभ ने 2021 में वेब सीरीज 'द इम्पायर' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद वह सीरीज 'कौन बनेगी शिखरवती' और 'बेस्टसेलर' में भी नजर आए थे। अब 'फाइटर' के साथ उन्होंने बड़े पर्दे पर अपना सफर शुरू किया है।