LOADING...
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, संभावित आंकड़े आए सामने
'फाइटर' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

ऋतिक रोशन की 'फाइटर' पहले दिन कमा सकती है इतने करोड़ रुपये, संभावित आंकड़े आए सामने

Jan 25, 2024
12:11 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' लंबे इंतजार के बाद आज (25 जनवरी) सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है। 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग में भी अच्छा खासा कलेक्शन किया था, अब सबकी निगाहें इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर टिकी हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि 'फाइटर' पहले दिन करोड़ों नोट छापेगी।

बॉक्स ऑफिस

पहले दिन कमाएगी 25 करोड़ रुपये 

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'फाइटर' पहले दिन टिकट खिड़की पर 25 करोड़ रुपये का कारोबार कर सकती है। वीकेंड पर फिल्म की कमाई में और बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। हालांकि, यह फिल्म रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'फाइटर' टेलीग्राम, फिल्मीजिला, तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज जैसी कई साइटों पर HD प्रिंट में लीक हो चुकी है। ऐसे में फिल्म की कमाई पर थोड़ा-बहुत असर पड़ सकता है।

फाइटर

'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद ऋतिक और सिद्धार्थ ने तीसरी बार मिलाया हाथ

'फाइटर' में ऋतिक की जोड़ी दीपिका के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जा रहा है। अनिल कपूर भी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा भी फिल्म का महत्तवपूर्ण हिस्सा हैं। 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है। टिकट खिड़की पर 'फाइटर' का मुकाबला 'मैं अटल हूं' और 'मेरी क्रिसमस' से होगा।