
जॉम्बी फिल्म के लिए इन 3 सितारों के बीच छिड़ी जंग, कौन निकलेगा रेस में आगे?
क्या है खबर?
पिछले साल खबर आई थी कि ऋतिक रोशन हॉलीवुड के सुपरस्टार विल स्मिथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आई एम लेजेंड' का हिंदी रीमेक बना रहे हैं और इसे भारतीय दर्शकों के बीच लाने के लिए वह बेहद उत्साहित हैं।
अब खबर है कि न सिर्फ ऋतिक, बल्कि रणवीर सिंह और कार्तिक आर्यन ने भी जॉम्बी वाले कॉन्सेप्ट में दिलचस्पी दिखाई है।
तीनों ही इस किस्म की फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं।
रिपोर्ट
ऋतिक के बाद रणवीर और कार्तिक भी हुए लाइन में शामिल
चर्चा थी कि ऋतिक 'आई एम लेजेंड' का हिंदी रीमेक जल्दी शुरू करेंगे। ये एक जॉम्बी थीम फिल्म थी, लेकिन उसके बाद इसे लेकर कोई सुगबुगाहट नहीं हुई।
अब पीपिंगमून की रिपोर्ट से चला है कि ऋतिक की ही तरह रणवीर और कार्तिक भी जॉम्बी फिल्म में काम करना चाहते हैं।
ऐसे में जॉम्बी फिल्म को लेकर इन तीनों सितारों के बीच जंग छिड़ गई है, क्योंकि ये तीनों ही ऐसी फिल्म में काम करने के इच्छुक हैं।
शुरुआत
ऋतिक कब करेंगे फिल्म पर काम शुरू?
खबर थी कि ऋतिक वाली इस फिल्म को 'किल' के निर्देशक निखिल भट्ट निर्देशित करेंगे, लेकिन फिलहाल निखिल ने इस प्रोजेक्ट को हां नहीं कहा है, क्योंकि उनके पास अन्य काम भी हैं।
उधर इस फिल्म पर ऋतिक तभी काम करेंगे, जब वह 'कृष 4' पूरी कर लेंगे, जिसमें अभी समय है। दरअसल, ऋतिक तो अभी 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ऐसे में ऋतिक की जॉम्बी फिल्म का नंबर कब आता है, अभी यह कहना मुश्किल है।
योजना
अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले पहली जॉम्बी फिल्म बनाएंगे रणवीर
उधर रणवीर की बात करें तो वह 'डॉन 3' पर काम शुरू करने वाले हैं, लेकिन उसके साथ-साथ रणवीर एक जॉम्बी एक्शन जॉनर की फिल्म पर भी काम कर रहे हैं।
खबर है कि वह इस साल खुद का प्रोडक्शन हाउस लॉन्च करेंगे, जिसके तहत बनने वाली ये पहली फिल्म हो सकती है।
बतौर निर्माता रणवीर और भी कई तरह की फिल्में बनाना चाहते हैं, जिसमें पौराणिक से लेकर एक्शन और ड्रामा जैसे जॉनर शामिल हैं।
कहानी की तलाश
जॉम्बी थीम पर सही स्क्रिप्ट की तलाश में कार्तिक
दूसरी ओर कार्तिक आर्यन भी 'भूल-भुलैया 3' की सफलता के बाद किसी नए और मिलते-जुलते जॉनर के प्रोजेक्ट पर काम करना चाहते हैं, इसलिए वो भी जॉम्बी थीम पर एक सही स्क्रिप्ट तलाश रहे हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक ने इस सिलसिले में टी-सीरीज के मालिक और निर्माता भूषण कुमार से संपर्क किया है कि वो एक बड़े स्तर की जॉम्बी फिल्म तैयार करें।
उन्हें लगता है कि ये एक नया कॉन्सेप्ट होगा, जिसे जनता पसंद करेगी।
बाजी
कौन करेगा पहले फिल्म का पहले ऐलान?
'रणवीर, ऋतिक और कार्तिक की ये सिर्फ रचनात्मक जंग नहीं, बल्कि उनकी मैनेजमेंट टीमों के बीच की जंग भी है।
दरअसल, तीनों एक ही टैलेंट कंपनी कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क से जुड़े हैं।
तीनों ही सितारों के लिए उनकी टीम बढ़िया प्रोजेक्ट चुनना चाहती है। बहुत हद तक ये संभव है कि टैलेंट एजेंसी ने ही इस जंग को बढ़ावा दिया हो।
खैर जो भी हो, जॉम्बी फिल्म बनाना आसान नहीं। इसके लिए कुशल टीम और बड़े बजट की जरूरत होगी।
जानकारी
ये थी भारत की पहली जॉम्बी फिल्म
भारत की पहली जॉम्बी फिल्म 2013 में आई 'गो गोवा गॉन' थी, जिसमें सैफ अली खान, कुणाल खेमू, आनंद तिवारी और वीर दास नजर आए थे। निर्देशक राज और डीके ने 12 साल पहले ही ऐसी फिल्मों के लिए बॉलीवुड का दरवाजा खोल दिया था।