ऋतिक रोशन हुए पैपराजी से परेशान, बोले- ये क्या कर रहे हो आप?
ऋतिक रोशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, अभिनेता को हाल ही में मुंबई हवाईअड्डे पर देखा गया था। हालांकि, इस दौरान ऋतिक वहां मौजूद पैपराजी से परेशान हो गए और अपना आपा खो बैठे। वीडियो में ऋतिक को पैपराजी के व्यवहार पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए देखा जा सकता है। पैपराजी ने अभिनेता की तस्वीरें खींचने के लिए उनका रास्ता रोक दिया, जिसके बाद अभिनेता ने उनसे पीछे हटने के लिए कहा।
'वॉर 2' में नजर आएंगे ऋतिक
ऋतिक ने फिर गुस्से में पैपराजी से कहा, "देखो आप लोग क्या कर रहे हो।" इसके बाद वह शांति से आग बढ़ते रहे और अपनी गाड़ी में बैठ गए। काम के मोर्चे पर बात करें तो ऋतिक को आखिरी बार 'फाइटर' में देखा गया था। अब वह जूनियर एनटीआर के साथ फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। 'वॉर 2' से एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं।