LOADING...
बॉक्स ऑफिस: 'वॉर 2' की कमाई की रफ्तार धीमी, 12वें दिन रहा ऐसा हाल 
'वॉर 2' ने 12वें दिन कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@hrithikroshan)

बॉक्स ऑफिस: 'वॉर 2' की कमाई की रफ्तार धीमी, 12वें दिन रहा ऐसा हाल 

Aug 26, 2025
10:13 am

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन, कियारा आडवाणी और जूनियर एनटीआर जैसे दिग्गज सितारों की अदाकारी से सजी फिल्म 'वॉर 2' को 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म की शुरुआत जोरदार रही थी, लेकिन अब फिल्म की रफ्तार धीमी पड़ती जा रही है। दूसरे रविवार को भी फिल्म के कारोबार में कोई खास उछाल देखने को नहीं मिला। अब 'वॉर 2' की कमाई के 12वें दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें गिरावट दर्ज की गई।

कमाई

'वॉर 2' ने अब तक कमाए 224.25 करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'वॉर 2' ने रिलीज के 12वें दिन 2.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ इस फिल्म ने अब तक भारत में 224.25 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 400 करोड़ रुपये की लागत में बनी फिल्म 'वॉर 2' ने दुनियाभर में 340 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं। बता दें, बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' का सामना रजनीकांत की 'कुली' और एनिमेटेड फिल्म 'महावतार नरसिम्हा' से हो रहा है।

वॉर 2

जल्द नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे फिल्म

'वॉर 2' के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है, जिन्हें 'वेक अप सिड', 'ये जवानी है दीवानी' और 'ब्रह्मास्त्र: भाग वन शिवा' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की इस छठी फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया है। इस फिल्म के जरिए एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। बता दें कि सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद फिल्म 'वॉर 2' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है।