
बॉक्स ऑफिस: ऋतिक रोशन की 'फाइटर' की शानदार शुरुआत, जानें पहले दिन की कमाई
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन की फिल्म 'फाइटर' लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है और इसमें ऋतिक की जोड़ी पहली बार दीपिका पादुकोण के साथ बनी है। दोनों की शानदार केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है।
'फाइटर' को समीक्षको के साथ दर्शकों की तरफ से बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिली हैं।
अब 'फाइटर' की पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े भी आ गए हैं, जो शानदार हैं।
बॉक्स ऑफिस
पहले दिन 'फाइटर' ने कमाए इतने करोड़ रुपये
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'फाइटर' ने पहले दिन 22 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती कमाई के आंकड़े हैं।
आधिकारिक आंकड़े आने के बाद इनमें थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है।
फिल्म की शुरुआत को देखकर लग रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर आने वाले दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन करेगी।
'फाइटर' को लगभग 250 करोड़ रुपये की लागत में बनाया गया है। ऐसे में 22 करोड़ रुपये की ओपनिंग फिल्म के लिए अच्छी साबित हो सकती है।
फाइटर
इन सितारों से सजी है फिल्म
'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले 'वॉर' और 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं।
यह 'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है।
'फाइटर' अनिल कपूर, संजीदा शेख, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबेरॉय भी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इसका प्रीमियर मार्च के अंत तक किया जाएगा।