फिल्म 'वॉर 2' की तैयारी में जुटे ऋतिक रोशन, ट्रेनर के जन्मदिन पर किया खास वर्कआउट
ऋतिक रोशन को इन दिनों दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर के साथ फिल्म 'फाइटर' में देखा जा रहा है। सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी और यह शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस ठीक-ठाक प्रदर्शन कर रही है। 'फाइटर' की सफलता के बीच ऋतिक अपनी आगामी फिल्म 'वॉर 2' की तैयारियों में जुट गए हैं। उन्होंने 31 दिसंबर को अपने ट्रेनर स्वप्निल हजारे के जन्मदिन पर खास वर्कआउट किया।
ऋतिक ने ट्रेनर स्वप्निल को दी जन्मदिन की बधाई
ऋतिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर ट्रेनर स्वप्निल के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जन्मदिन का वर्कआउट पूरा हो गया। जन्मदिन का वर्कआउट खास होता है। अपने जन्मदिन पर मुझे मारने के लिए धन्यवाद यार। आइए इस वर्ष नई ऊंचाइयां छुएं। जन्मदिन की शुभकामनाएं स्वप्निल हजारे।' 'वॉर 2' में ऋतिक के साथ अभिनेता जूनियर एनटीआर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है।