फिल्म 'फाइटर' का दमदार टीजर जारी, ऋतिक रोशन ने किये हवा में स्टंट
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन पिछले काफी समय से अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
बॉलीवुड और टीवी की मशहूर अभिनेत्री संजीदा शेख भी अहम भूमिका में हैं।
अब 'फाइटर' का टीजर दमदार सामने आ चुका है, जो एक्शन से भरपूर है। सामने आए टीजर में दीपिका, ऋतिक और अनिल जबरदस्त स्टंट करते नजर आ रहे हैं।
टीजर
अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी फिल्म
ऋतिक की 'फाइटर' अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म को हिंदी समेत तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
इसका का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'फाइटर' यशराज फिल्म्स द्वारा निर्मित है।
फिल्म वायुसेना की पृष्ठभूमि पर है। यह VFX से भरपूर मनोरंजक फिल्म है।
'फाइटर' को भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें ऋतिक और दीपिका हवा में स्टंट करते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का टीजर जारी
हर उड़ान वतन के नाम! 🇮🇳
— Hrithik Roshan (@iHrithik) December 8, 2023
Fighter forever. #FighterTeaser Out Now - https://t.co/QCiae3kWG8 pic.twitter.com/idUvDoNGfW