ऋतिक रोशन की 'फाइटर' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में उपलब्ध
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है।
इसका दर्शक पिछले लंबे वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और आखिरकार 'फाइटर' 25 जनवरी को सिनेमाघरों का दरवाजा खटखटा चुकी है।
इस फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है उससे निर्माताओं को झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'फाइटर' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
इन साइटों पर मुफ्त में उपलब्ध है फिल्म
'फाइटर' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है, जहां से लोग फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
दर्शक धड़ल्ले से इन साइटों पर बिना भुगतान किए फिल्म देख रहे हैं, जोकि एक अपराध है। ऐसे में 'फाइटर' की कमाई पर असर पड़ सकता है।
यह पहली बार नहीं है, जब कोई फिल्म पायरेसी की शिकार हुई हो।
इससे पहले 'डंकी' और 'टाइगर 3' जैसी बड़ी फिल्में भी ऑनलाइन लीक हुई थीं।
फाइटर
ऋतिक और सिद्धार्थ का तीसरा सहयोग है 'फाइटर'
'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जो इससे पहले 'पठान' और 'वॉर' जैसी सुपरहिट फिल्में दर्शकों के सामने पेश कर चुके हैं।
'बैंग बैंग' और 'वॉर' के बाद यह ऋतिक और सिद्धार्थ के बीच तीसरा सहयोग है।
फिल्म की कहानी रेमन चिब्ब और सिद्धार्थ आनंद ने मिलकर लिखी है।
ऋतिक और दीपिका के अलावा 'फाइटर' अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, अक्षय ओबेरॉय, संजीदा शेख, तलत अजीज, संजीव जयसवाल, ऋषभ साहनी और आशुतोष राणा जैसे सितारों सजी है।