ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का नया गाना 'दिल बनाने वालेया' जारी, अरिजीत सिंह ने दी आवाज
क्या है खबर?
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'फाइटर' शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है।
फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की जोड़ी बनी है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है।
अब निर्माताओं ने 'फाइटर' का नया गाना 'दिल बनाने वालेया' जारी कर दिया है।
इस गाने को अरिजीत सिंह ने जोनिता गांधी, विशाल ददलानी और शेखर रवजियानी के साथ मिलकर गाया है। गाने के बोल कुमार ने लिखे हैं।
ट्विटर पोस्ट
'फाइटर' का नया गाना 'दिल बनाने वालेया' हुआ रिलीज
Tu qubool kar sajde mere.. ya woh aasmaan ko chhod de.#DilBanaaneWaaleya video song from #Fighter out now - https://t.co/lCHnNoud5L pic.twitter.com/jfiN83vVOA
— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 29, 2024
फाइटर
'फाइटर' का अब तक का कारोबार जानिए
'फाइटर' में अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर और अक्षय ओबरॉय ने भी अहम भूमिका निभाई है।
250 करोड़ रुपये की लागत से बनी 'फाइटर' का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पिछली बार शाहरुख खान संग 'पठान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी थी।
ऋतिक की फिल्म 'वॉर' और 'बैंग बैंग' का निर्देशन भी उन्होंने ही किया था।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'फाइटर' ने भारतीय बॉक्स ऑफिस 118 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।