Page Loader
धोखाधड़ी के आरोप में अभिनेता ऋतिक रोशन पर हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया केस

धोखाधड़ी के आरोप में अभिनेता ऋतिक रोशन पर हैदराबाद पुलिस ने दर्ज किया केस

Jul 04, 2019
07:15 pm

क्या है खबर?

अभिनेता ऋतिक रोशन, फिल्म 'सुपर 30' से लगभग दो साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, ऋतिक अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में छा गए हैं। दरअसल, हैदराबाद पुलिस ने ऋतिक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट्स के अनुसार कुकाटपल्ली के आई. शशिकांत ने 22 जून को यह शिकायत दर्ज कराई है।

दावा

शिकायतकर्ता को सही से जिम करने को नहीं मिला

डेक्कन क्रोनिक्ल की रिपोर्ट के अनुसार, शशिकांत ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने दिसंबर 2018 में ऋतिक का फिटनेस चेन 'कल्ट' ज्वॉइन किया था। इसके लिए शशिकांत ने 17,490 रुपये की साल भर के लिए फीस भरी थी। शशिकांत का कहना है कि उनसे कहा गया था कि वह साल भर में जितनेे भी बार चाहे जिम के सेशन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें ठीक से जिम नहीं करने को नहीं मिला।

शिकायत

जिमिंग के लिए नहीं था पर्याप्त स्पेस- शिकायतकर्ता

शशिकांत का यह भी कहना है कि जिम में 1,800 लोगों को भर्ती कर लिया गया था और वहां पर वर्क ऑउट करने के लिए पर्याप्त स्पेस तक नहीं था। इसके अलावा, वर्कआउट सेशन एक स्ट्रेच पर तीन दिनों तक उपलब्ध नहीं होता है जिससे की शरीर को होने वाला सही लाभ भी नहीं मिल पाता है। कुकाटपल्ली सेंटर के लोगों के बुरे व्यवहार से तो डिप्रेशन तक होने लगा था।

फिटनेस ब्रांड

ऋतिक 'कल्ट' के हैं ब्रांड एंबेसडर

बता दें कि आईपीसी की धारा 406 और 420 में ऋतिक सहित कुल चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 'कल्ट' के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में ऋतिक का भी नाम है। जानकारी के लिए बता दें कि ऋतिक जिम चेन 'कल्ट' के ब्रांड एंबेसडर है। 'कल्ट' चेन के पूरे भारत में कई सारे सेंटर हैं। इस फिटनेस सेंटर का हेड ऑफिस बेंगलुरू में है। 'कल्ट' साल 2015 में शुरू हुआ था।

पर्सनल

बहन सुनैना ने भी लगाए थे आरोप

बता दें कि कुछ दिन पहले भी ऋतिक दिक्कतों में घिरे थे। दरअसल, उनकी बहन सुनैना रोशन ने आरोप लगाया था कि वह एक मुस्लिम लड़के से प्यार करती हैं जिसकी वजह से उनका परिवार उन्हें परेशान कर रहा है। सुनैना ने यह भी कहा था कि इसी वजह से उनके साथ मारपीट भी की गई और इस मामले में उनके भाई ऋतिक ने उनका साथ नहीं दिया। हालांकि, ऋतिक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

प्रोजेक्ट्स

12 जुलाई को रिलीज़ होगी 'सुपर 30'

वर्क फ्रंट की बात करें तो ऋतिक की 'सुपर 30' अगले महीने रिलीज़ होने जा रही है। इसमें वह पटना के मैथमेटिशियन आनंद कुमार के किरदार में दिखाई देंगे। फिल्म 'सुपर 30' को विकास बहल ने डायरेक्ट किया है। फिल्म 12 जुलाई को रिलीज़ होगी। इसके अलावा ऋतिक, यशराज फिल्म्स की अनटाइटलड एक्शन फिल्म में भी नजर आएंगे। इसमें उनके साथ टाइगर श्रॉफ, वाणी कपूर और 'पद्मावत' में काम कर चुकीं अनुप्रिया गोयनका भी नजर आएंगी।