एक्शन से भरपूर होगा ऋतिक रोशन की 'फाइटर' का क्लाइमैक्स सीन, निर्माताओं ने बनाई खास योजना
शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म 'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद अब फिल्म 'फाइटर' लेकर आ रहे हैं। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। 'फाइटर' एक बड़ा प्रोजेक्ट है, जिसे व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के क्लाइमैक्स को शानदार बनाने के लिए निर्माता तैयारियां कर रहे हैं।
120 घंटे तक चलेगी क्लाइमैक्स की शूटिंग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के क्लाइमैक्स को शानदार बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इसके लिए सिद्धार्थ आनंद और उनकी एक्शन टीम ने पूरी कमर कस ली है। क्लाइमैक्स की शूटिंग 120 घंटे तक की जाएगी और सीन 25 मिनट का होगा। इसके लिए ऋतिक, दीपिका और अनिल कपूर को 120 घंटे तक शूटिंग करने के लिए समय अलॉट किया गया है। फिलहाल, फिल्म की शूटिंग मुंबई में चल रही है।