कब शुरू होगी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' की शूटिंग? सामने आई तारीख
'वॉर 2' बॉलीवुड की भी बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए दक्षिण भारतीय सिनेमा के मशहूर अभिनेता जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने को तैयार है। वह पहली बार ऋतिक रोशन के साथ पर्दे पर स्क्रीन साझा करते नजर आएंगे। इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। अब फिल्म की शूटिंग शुरू होने की जानकारी सामने आई है।
ऋतिक से मुकाबला करेंगे एनटीआर
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, ऋतिक और एनटीआर की 'वॉर 2' की शूटिंग नवंबर, 2023 में शुरू होगी। एक सूत्र ने कहा, "सबसे बड़े एक्शन अनुभव के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि ऋतिक 'वॉर 2' में एनटीआर का मुकाबला करते नजर आएंगे। फिल्म को एक ऐसे पैमाने पर तैयार किया जा रहा है जिसे भारत में पहले कभी नहीं किया गया है। नवंबर में अपना शूटिंग शेड्यूल शुरू करने वाले इस एक्शन शो के लिए प्री-प्रोडक्शन जोरों पर है।"