
बॉक्स ऑफिस: 'वॉर 2' की कमाई में मामूली बढ़त, 11वें दिन जुटाए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 'वॉर 2' को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 11 दिन पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त जबरदस्त उत्साह था, लेकिन पर्दे पर आते ही पूरा माहौल ठंडा हो गया। इसे न तो समीक्षकों से बढ़िया प्रतिक्रिया मिला और ना ही बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल देखने को मिला। अब 'वॉर 2' के 11वें दिन के कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें मामूली बढ़त देखने को मिली।
कमाई
'वॉर 2' ने 11वें दिन कमाए 6.50 करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस का लेखा-जोखा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, 'वॉर 2' ने अपनी रिलीज के 11वें दिन यानी दूसरे रविवार को 6.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसी के साथ इस फिल्म ने भारत में 221 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'वॉर 2' ने दुनियाभर में 329.15 करोड़ रुपये से अधिक कमाए हैं। इस फिल्म को बनाने में 400 करोड़ रुपये लगे हैं। बता दें, बॉक्स ऑफिस पर 'वॉर 2' का सामना रजनीकांत की 'कुली' से हो रहा है।
वॉर 2
OTT पर कहां देख पाएंगे 'वॉर 2'?
'वॉर 2' के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी ने संभाली है, वहीं आदित्य चोपड़ा इस फिल्म के निर्माता हैं। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म है। इस फिल्म के जरिए एनटीआर ने बॉलीवुड में कदम रखा है। अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी इस फिल्म का हिस्सा हैं। बता दें कि सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद फिल्म 'वॉर 2' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर होने वाला है। फिलहाल इसकी रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।