Page Loader
'फाइटर' का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' जारी, दीपिका-ऋतिक की बोल्ड केमिस्ट्री से नहीं हटेंगी नजरें 
'फाइटर' का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' जारी (तस्वीर: एक्स/@iHrithik)

'फाइटर' का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' जारी, दीपिका-ऋतिक की बोल्ड केमिस्ट्री से नहीं हटेंगी नजरें 

Dec 22, 2023
02:53 pm

क्या है खबर?

ऋतिक रोशन पिछले लंबे समय से अपनी आगामी फिल्म 'फाइटर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, जो भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी दीपिका पादुकोण के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। दर्शक बेसब्री से इस एक्शन फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब 'शेर खुल गए' के बाद 'फाइटर' का दूसरा गाना 'इश्क जैसा कुछ' जारी कर दिया है, जिसमें दीपिका और ऋतिक की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है।

फाइटर 

इन गायकों ने दी अपनी आवाज

'इश्क जैसा कुछ' के बोल कुमार ने लिखे हैं। इस गाने को विशाल-शेखर, शिल्पा राव और मेलो डी ने आवाज दी है। ऋतिक ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'इश्क जैसा कुछ' गाना साझा करते हुए लिखा, 'है इश्क?...हां है वो।' निर्देशक सिद्धार्थ आनंद 'फाइटर' से पहले 'वॉर' और 'पठान' जैसी सफल एक्शन फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। इसमें अनिल कपूर भी हैं। 'फाइटर 'अगले साल 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट