
ऋतिक रोशन की 'फाइटर' को मिला वीकेंड का फायदा, कमाई में आया जबरदस्त उछाल
क्या है खबर?
सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। रिलीज से पहले जहां प्रशंसकों में फिल्म को लेकर उत्साह दिख रहा था तो यह बॉक्स ऑफिस पर उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की इस एरियल एक्शन फिल्म की कमाई में दिन-ब-दिन गिरावट देखने को मिल रही।
हालांकि, अब वीकेंड पर एक बार फिर फिल्म ने लंबी छलांग लगाई है।
आइए जानते हैं फिल्म अब तक कितना कारोबार कर चुकी है।
कमाई
10वें दिन इतना रहा फिल्म का कारोबार
'फाइटर' ने बॉक्स ऑफिस पर 22.5 करोड़ रुपये के साथ अपनी शुरुआत की थी, लेकिन रिलीज के पांचवें दिन से इसकी कमाई घटती चली गई।
फिल्म ने 9वें दिन यानी शुक्रवार को 5.75 करोड़ कमाए थे तो अब शनिवार को इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है।
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपनी रिलीज के 10वें दिन 10.5 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। ऐसे में अब फिल्म की कुल कमाई 162.75 करोड़ रुपये हो गई है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
दुनियाभर में 260 करोड़ के पार हुई कमाई
'फाइटर' जहां भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की रेस में दौड़ रही है तो दुनियाभर में इसने 260 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर लिया है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म दुनियाभर में 262 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जुटा चुकी है। ऐसे में 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म की लागत भी निकल गई है।
अब यह फिल्म धीरे-धीरे 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की ओर आगे बढ़ रही है।
कास्ट
फिल्म में नजर आए ये सितारे
इस फिल्म में ऋतिक और दीपिका के साथ अनिल कपूर, अक्षय ओबेरॉय, आशुतोष राणा, करण सिंह ग्रोवर. संजीदा शेख और ऋषभ साहनी जैसे सितारे अहम भूमिका में नजर आए हैं।
फिल्म की कहानी भारतीय वायुसेना के सैनिकों की है, जो पाकिस्तानी आतंकवादियों से देश की रक्षा करने में जुटे हुए हैं।
फिल्म के कुछ संवादों पर भी विवाद है, जिनकी वजह से इसे पाकिस्तान विरोधी बताया गया है। साथ ही खाड़ी देशों में भी इस पर प्रतिबंध लग गया है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं दीपिका और ऋतिक
'फाइटर' के बाद अब दीपिका, नाग अश्विन की फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में नजर आने वाले हैं, जो 9 मई को दर्शकों के बीच आएगी। वह 15 अगस्त को रिलीज होने वाली रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' का भी हिस्सा हैं।
ऋतिक की बात करें तो वह अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'वॉर 2' में दिखाई देंगे। यह फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें जूनियर एनटीआर भी शामिल होंगे।