ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट पहली बार संजय की 'इंशाल्लाह' में साथ करेंगे काम
संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाल्लाह' उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिस पर वह काफी दिनों से काम कर रहे हैं। फरवरी में फिल्म में अभिनेत्री आलिया भट्ट के अपोजिट शाहरुख खान के नाम की चर्चा चली थी। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। खबरों की मानें तो संजय की फिल्म 'इंशाल्लाह' में दिग्गज अभिनेता ऋतिक रोशन और आलिया भट्ट पहली बार एक साथ दिखने वाले हैं।
'बैजू बावरा' से पहले शुरू होगा 'इंशाल्लाह' पर काम
बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, संजय की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इंशाल्लाह' में संजय आलिया के साथ ऋतिक को कास्ट करने का विचार कर रहे हैं। एक सूत्र ने बताया, "संजय अब 'इंशाल्लाह' बनाना चाहते हैं। जहां एक तरफ वह 'हीरा मंडी' को एक बड़ी वेब सीरीज की तरह बनाने का प्लान कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ वह 'बैजू बावरा' से पहले 'इंशाल्लाह' के प्रोजेक्ट को शुरू करना चाहते हैं।"
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
सूत्र ने बताया कि इस फिल्म में प्यार को लेकर नया नजरिया देखने को मिलेगा। यह फिल्म एक युवा लड़की और उम्र में उससे बड़े व्यक्ति की एक मैच्योर लव स्टोरी है। इसलिए आलिया के अपोजिट सलमान खान के कास्ट करने की खबरें सामने आई थीं। इसके बाद संजय इस प्रोजेक्ट को ऋतिक और दीपिका पादुकोण के साथ बनाना चाहते थे। मेकर्स को फ्रेश जोड़ी की तलाश थी, इसलिए ऋतिक और आलिया के नाम पर विचार किया गया।
ऋतिक को फिल्म का आइडिया आया पसंद
ऋतिक और दीपिका एक के बाद एक कई फिल्में साथ में कर रहे हैं। इसी के मद्देनजर मेकर्स नहीं चाहते कि इस वजह से उनकी फिल्मों को नुकसान हो। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक को फिल्म का आइडिया पसंद आया है। बताया जा रहा है कि वह हमेशा इस प्रकार का प्रोजेक्ट साइन करने में समय लेते हैं। खबरों की मानें तो संजय आलिया के प्रोफेशनलिज्म से बहुत प्रभावित हैं, क्योंकि वह मुश्किल समय में उनके साथ खड़ी रहती हैं।
इन फिल्मों में नजर आएंगे ऋतिक और आलिया
ऋतिक सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' को लेकर चर्चा में हैं। यह 'कृष' फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म होगी, जिसमें ऋतिक मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में भी काम कर रहे हैं। आलिया रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। इसके अलावा वह जसमीत के रीन की फिल्म 'डार्लिंग्स' में नजर आने वाली हैं। वहीं, उन्हें करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में भी देखा जा सकता है।