
#NewsBytesExplainer: कैसे फिल्मों के लिए तैयार होते हैं विग? रखा जाता है इन बातों का ख्याल
क्या है खबर?
मनोरंजन जगत की चकाचौंध भरी दुनिया के बारे में हर कोई जानना चाहता है। यहां पर्दे के सामने सितारे शानदार लगते हैं, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा करने में कितनी मेहनत लगती है।
जिस तरह फिल्म निर्माण में निर्माता, निर्देशक आदि की भूमिका अहम है, उसी तरह हेयर स्टाइलिस्ट भी इसका महत्वपूर्ण हिस्सा होते हैं।
आइए जानते हैं हेयर स्टाइलिस्ट क्या काम करते हैं और सितारों के लिए विग बनाते समय किन बातों का ख्याल रखा जाता है।
परिचय
ये होती है हेयर स्टाइलिस्ट की जिम्मेदारी
हेयर स्टाइलिस्ट वो होते हैं, जिनके जिम्मे सितारों के बालों को पर्दे पर खूबसूरत दिखने की जिम्मेदारी होती है।
वे फिल्म के प्री-प्रोडक्शन के दौरान से ही इसका हिस्सा बन जाते हैं और उन्हें स्क्रिप्ट सौंप दी जाती है।
स्क्रिप्ट पढ़ने और किरदार के बारे में जानने के बाद ही वे उसके लिए कुछ लुक तैयार करते हैं।
ऐसे में जो लुक सबसे ज्यादा कहानी और किरदार से मेल खाता है, उसे चुनकर फिल्म का हिस्सा बना लिया जाता है।
बदलाव
समय के साथ आया बदलाव
पहले जहां फिल्मों की शूटिंग करने वाले कैमरे आज के समय जितने आधुनिक नहीं थे तो बालों की विग बनाने पर इतना ध्यान नहीं दिया जाता था।
हालांकि, अब कैमरे पर्दे पर हर चीज को सफाई से दिखा देते हैं। ऐसे में इन्हें बनाने के तरीके में बदलाव हुआ है।
अब न केवल विग की बनावट हूबहू सितारों के बालों की नकल करके बनती हैं तो उन्हें असली दिखाने के लिए उनके सिर का ढांचा भी तैयार किया जाता है।
तैयारी
कैसे तैयार होता ढांचा?
सबसे पहले जिस सितारे के बालों के लिए विग तैयार करना होता है, उनके सिर का ढांचा/मोल्ड तैयार किया जाता है।
इसके लिए सेलोफेन (प्लास्टिक की पतली सी परत) और टेप से बने हेडरैप का उपयोग किया जाता है। इसके बाद बालों की रेखाओं पर निशान बनाए जाते हैं।
फिर हेडरैप को एक कैनवास ब्लॉक (पुतले के सिर जैसी दिखने वाली चीज) में रखा जाता और सितारे के सिर का आकार देने के लिए उसमें ब्लॉक पैडिंग की जाती है।
जरूरी
पर्दे पर दिखाने के लिए इन बातों का रखा जाता है ख्याल
अगर किसी सितारे के छोटे बाल दिखाने हैं, लेकिन वह उन्हें काट नहीं सकते तो सिल्क बेस का इस्तेमाल करके विग तैयार होती है। सिल्क की वजह से बालों के नीचे दिखाई देने वाली सतह एकदम असली लगती है।
अगर सितारे असली व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं तो हेयर स्टाइलिस्ट को उसे एकदम वैसा ही दिखाने के लिए विग के अंदर अलग से चीजे जोड़नी पड़ती हैं। ऐसा करके सितारे के बालों को उस किरदार जैसा बनाया जाता है।
विस्तार
मुख्य अभिनेताओं के लिए होता है असली बालों का इस्तेमाल
इसके अलावा एक तरीका ऐसा भी है, जिसमें हर एक बाल को विग में अलग से सिला जाता है ताकि वह अभिनेता के बालों जैसा ही लगे। ऐसी स्थिति में अभिनेता के बालों की दिशा को भी ध्यान में रखा जाता है और उसी ओर विग में बाल लगाए जाते हैं।
मुख्य अभिनेताओं के क्लोजअप शॉट लिए जाते हैं इसलिए उनके लिए असली बालों का इस्तेमाल होता है तो सहायक किरदारों को सिंथेटिक बालों वाली विग लगा दी जाती है।
रंग
रंगों का भी रखा जाता है ध्यान
सितारो का हेयर स्टाइल उनके किरदार को ध्यान में रखकर चुना जाता है और ऐसे में बालों के रंग चुनना भी जरूरी हो जाता है। इसके लिए सीन की भी समझ होनी चाहिए ताकि अनुमान लगाया जा सके कि एडिटिंग के बाद वह स्क्रीन पर सही लगेगा या नहीं।
जैसे लाल रंग के बाल का इस्तेमाल करते वक्त ध्यान में रखा जाता है कि कहीं नीला फिल्टर न लगा दिया जाए क्योंकि अगर ऐसा हुआ तो वो भूरे दिखने लगेंगे।
सितारे
इन सितारों ने किया फिल्मों में विग का इस्तेमाल
फिल्म 'संजू' और 'पीके में नजर आए अनुष्का शर्मा के बालों की स्टाइल याद है? इन दोनों ही फिल्मों में अभिनेत्री ने छोटे बालों को दिखाने के लिए विग का ही इस्तेमाल किया था।
फिल्म 'लक्ष्य' की प्रीति जिंटा, 'ता रा रम पम' की रानी मुखर्जी और 'हम तुम' के सैफ अली खान भी इस सूची में शुमार हैं।
इसके अलावा सितारे एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल करते हैं, जो बालों की लंबाई या मोटाई बढ़ाने के लिए सही होते हैं।