'पठान' के बाद यूं 'एक्शन किंग' बन रहे सिद्धार्थ आनंद, नेटफ्लिक्स से मिलाएंगे हाथ
निर्देशक सिद्धार्थ आनंद एक के बाद एक एक्शन फिल्मों से जुड़ रहे हैं। उनकी फिल्म 'वॉर' ने दर्शकों में जो रोमांच पैदा किया था, वह आजतक कायम है। इसके बाद उनकी फिल्म 'पठान' में एक्शन और VFX का भरपूर डोज देखने को मिला। यह कहना गलत नहीं होगा कि सिद्धार्थ बॉलीवुड में एक्शन की दुनिया में बादशाहत की ओर बढ़ रहे हैं। आइए, नजर डालते हैं उनके एक्शन से भरपूर प्रोजेक्ट्स पर।
पठान
जनवरी में आई 'पठान' ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा और यह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। फिल्म में शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण का शानदार एक्शन देखने को मिला। फिल्म में हवा में एक्शन के बेहतरीन दृश्य फिल्माएं गए थे। यह ICE में रिलीज होने वाली भारत की पहली फिल्म थी। शाहरुख से फिल्म का प्रमोशन न करवाना सिद्धार्थ की ही योजना थी, जिससे दर्शक उन्हें सीधा सिनेमाघर में देखें।
वॉर
2019 की फिल्म 'वॉर' ने भी बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े थे। यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। 'वॉर' हाल ही में यशराज फिल्म्स (YRF) द्वारा घोषित की गई स्पाई यूनिवर्स का अहम हिस्सा है। प्रशंसक बेसब्री से 'वॉर 2' का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, खबर है कि 'वॉर 2' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ नहीं, बल्कि अयान मुखर्जी संभाल रहे हैं।
टाइगर वर्सेज पठान
भले ही 'वॉर 2' सिद्धार्थ के हाथ से निकल गई हो, लेकिन स्पाई यूनिवर्स की अगली फिल्म 'टाइगर वर्सेज पठान' के निर्देशन का जिम्मा उन्हें दिया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म अनुमानित 300 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्मों में से एक होने वाली है। 'पठान' VFX से भरपूर फिल्म थी। ऐसे में शाहरुख और सलमान खान की इस फिल्म में भी शानदार विजुअल एफेक्ट देखने की उम्मीद की जा सकती है।
फाइटर
पिछले साल सिद्धार्थ आनंद ने अपने प्रोडक्शन हाउस मारफ्लिक्स प्रोडक्शन की शुरुआत की थी। इस प्रोडक्शन हाउस की पहली फिल्म 'फाइटर' अगले साल जनवरी में रिलीज होगी। 'फाइटर' में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में होंगे। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में हवा में ऐसे एक्शन दृश्य देखने को मिलेंगे, जैसे भारतीय सिनेमा में पहले कभी नहीं देखे गए। सिद्धार्थ ने इस फिल्म के VFX का जिम्मा ऑस्कर विजेता कंपनी DNEG को दिया है।
नेटफ्लिक्स से चल रही है बातचीत
सिद्धार्थ सिनेमाई दुनिया में एक्शन को एक अलग स्तर पर ले जाने की योजना में हैं। इसके लिए अब वह OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स से जुड़ेंगे। पीपिंगमून की खबर के अनुसार, सिद्धार्थ एक बड़ी एक्शन फिल्म फ्रैंचाइजी के लिए नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाने वाले हैं। इसके लिए दोनों में अंतिम चरण की बातचीत चल रही है। नेटफ्लिक्स काफी समय से एक भव्य भारतीय एक्शन फिल्म बनाने की योजना में था। इसके लिए अब उसे सही पार्टनर मिल गया है।