जयंती विशेष: सतीश कौशिक को कैसे मिली करियर की पहली फिल्म 'मंडी'? निकाली थी ये तरकीब
अभिनेता सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन हिंदी सिनेमा में उनका योगदान हमेशा अमर रहेगा। सतीश ने अपने एक से बढ़कर एक किरदारों से दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया। 'कैलेंडर' से लेकर 'चंदा मामा' और 'पप्पू पेजर' से लेकर 'काशीराम' तक, उन्होंने अपने हर किरदार से दर्शकों के दिलों पर राज किया। 13 अप्रैल को सतीश की जयंती के मौके पर हम आपको उनका वो किस्सा सुना रहे हैं, जिसके चलते सतीश को उनकी पहली फिल्म बनी।
पहली फिल्म के बाद एक साथ मिलीं 4 फिल्में
सतीश के करियर की पहली फिल्म 'मंडी' थी, जिसका निर्देशन श्याम बेनेगल ने किया था। इसमें काउंसलर के किरदार में सतीश छा गए थे। यही वजह है कि इसके बाद उन्हें एक साथ 4 फिल्मों में काम करने का मौका मिल गया था। आमतौर पर कलाकार जब भी किसी प्रोडक्शन हाउस या निर्देशक के पास काम मांगने जाते हैं तो अपना पोर्टफोलियो तैयार रखते हैं, जिसमें ढेर सारी तस्वीरें, फोटोशूट होते हैं, लेकिन सतीश के पास ऐसा कुछ नहीं था।
यहां जानिए किस्सा
यह फिल्म सतीश को मिली कैसे, इसका मजेदार किस्सा सतीश ने 'द कपिल शर्मा शो' में सुनाया था, जहां वह अन्नू कपूर और रूमी जाफरी के साथ पहुंचे थे। सतीश ने बताया कि बेनेगल ने उनसे उनकी तस्वीरें मांगीं, लेकिन उनके पास कोई तस्वीर नहीं थी। सतीश ने कहा, "मैं जानता था कि अगर मैंने अपनी तस्वीर भेज दी तो फिर मुझे कभी किसी भी फिल्म में साइन नहीं किया जाएगा और इतने बढ़िया मौके से मैं हाथ धो बैठूंगा।"
सतीश के जवाब ने जीत लिया निर्देशक का दिल
सतीश की किडनी में पथरी थी। वह अस्पताल से एक्स-रे करवाकर लौट रहे थे। तभी उन्हें 'मंडी' की कास्टिंग के बारे में पता चला। बेनेगल ने जब उनसे उनकी तस्वीर मांगी जो रिजेक्ट हो जाने के डर से सतीश ने एक तरकीब निकाली, जो काम कर गई। उन्होंने कहा, "मेरे पास मेरी कोई तस्वीर नहीं है, लेकिन एक्स-रे की रिपोर्ट्स जरूर हैं। मैं अंदर से बहुत अच्छा दिखता हूं। तब बेनेगल खूब हंसे और बोले कि मुझे फिल्म मिल गई।"
'मंडी' ने जीते थे 12 फिल्मफेयर पुरस्कार
1983 में आई 'मंडी' ने 12 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम किए थे, वहीं इस फिल्म ने एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता था। इसमें शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नीना गुप्ता, ईला अरुण, नसीरुद्दीन शाह और अमरीश पुरी जैसे कलाकार नजर आए थे। सतीश ने फिल्म में छोटी सी भूमिका निभाई थी। यह जाने-माने लेखक गुलाम अब्बास की एक शानदार लघु कहानी 'आनंदी' पर आधारित थी। आप यह फिल्म यूट्यूब पर देख सकते हैं। यह अमेजन प्राइम वीडियो पर भी मौजूद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
सतीश लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहे थे, लेकिन अचानक हुए उनके निधन ने सबकुछ खत्म कर दिया। उन्होंने 9 मार्च, 2023 को 66 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा। उनके चाहनेवाले उन्हें गाहे-बगाहे याद करते रहते हैं।