
'ब्लडी डैडी': क्या शाहिद को फिल्म के लिए मिले 40 करोड़ रुपये? जानिए कलाकारों की फीस
क्या है खबर?
शाहिद कपूर इन दिनों फिल्म 'ब्लडी डैडी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो दर्शकों की कसौटी पर खरा उतरा।
पिछले कुछ समय से यह चर्चा जोराें पर थी कि इस फिल्म के लिए शाहिद ने 40 करोड़ रुपये लिए हैं। अब इस बात में कितनी सच्चाई है, आइए खुद शाहिद की जुबानी जानते हैं और साथ ही जानते हैं कि इस फिल्म से जुड़े दूसरे कलाकारों ने कितनी फीस ली।
प्रतिक्रिया
शाहिद और निर्देशक का जवाब
जब शाहिद से पूछा गया कि क्या फिल्म के लिए उन्होंने 40 करोड़ चार्ज किए हैं। इस पर मजाकिया अंदाज में शाहिद बोले, "अरे यार मुझे इतनी फीस दे दो। अगर आप भी मुझे इतनी फीस देंगे तो मैं आपकी भी फिल्में करूंगा।"
दूसरी तरफ फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने तुरंत चुटकी लेते हुए कहा, "आपने कम बताई है।"
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहिद ने इस फिल्म के लिए 15 करोड़ रुपये लिए हैं।
#2
डायना पेंटी
अभिनेत्री डायना पेंटी ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म कॉकटेल से की थी और अपनी पहली ही फिल्म से उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, पिछले काफी समय से उन्हें एक हिट फिल्म का मुंह देखने को नहीं मिला है।
'ब्लडी डैडी' में वह अहम भूमिका निभा रही हैं। फिल्म के ट्रेलर में भी उनकी झलक देखने को मिल चुकी है।
खबर है कि इस फिल्म के लिए डायना ने 2.5 करोड़ रुपये की फीस ली है।
#3
संजय कपूर
संजय कपूर भले ही अपने भाई अनिल कपूर की तरह शोहरत नहीं कमा पाए, लेकिन दर्शकों ने उनका काम पसंद किया। संजय 'सिर्फ तुम' से लेकर 'कयामत' और 'मिशन मंगल' जैसी कई शानदार फिल्मों का हिस्सा रहे हैं।
अब वह 'ब्लडी डैडी' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरने वाले हैं।
इस फिल्म में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई है। बताया जा रहा कि 'ब्लडी डैडी' के लिए उन्हें 1.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।
#4 और #5
रोनित रॉय और राजीव खंडेलवाल
रोनित रॉय अपने बेहतरीन अभिनय के लिए मशहूर हैं। वह इस फिल्म में भी अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वाले हैं। फिल्म में रोनित की फीस 1 करोड़ रुपये है।
दूसरी तरफ राजीव खंडेलवाल एक्टिंग की दुनिया का जाना-पहचाना चेहरा हैं। वह भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं और इसके लिए उन्होंने 50 लाख रुपये लिए हैं, वहीं अभिनेता अंकुर भाटिया ने इस फिल्म के लिए 30 लाख रुपये फीस ली है।
जानकारी
9 जून को आ रही 'ब्लडी डैडी'
'ब्लडी डैडी' 9 जून को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में गजब का रोमांच देखने को मिलेगा। यह फ्रेंच फिल्म 'न्यूट ब्लैंच' का हिंदी रीमेक है। यह फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों और समीक्षकों से खूब प्यार मिला था।