
सलमान खान शादियों में शिरकत करने के लिए लेते हैं इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान जहां एक ओर अपनी आगामी फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उनका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिल्ली की भव्य शादी में अपनी फिल्म 'दबंग' के सुपरहिट सॉन्ग 'मुन्नी बदनाम हुई' पर थिरकते नजर आ रहे हैं।
ऐसे में क्या आपको पता है कि आखिर सलमान शादियों में नाचने के लिए कितने रुपये लेते हैं?
रिपोर्ट
सलमान लेते हैं दो करोड़ रुपये से अधिक
सलमान बॉलीवुड के सुपरहिट सितारों की सूची में शामिल हैं। यही वजह है कि शादियों या पार्टियों के लिए उनकी फीस भी बहुत ज्यादा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान शादी में शिरकत करने के 2-4 करोड़ रुपये लेते हैं।
'किसी का भाई किसी की जान' की बात करें तो यह फिल्म ईद के मौके पर (21 अप्रैल, 2023) सिनेमाघरों में आएगी।
इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं, वहीं सलमान ही इसे प्रोड्यूस करेंगे।