बॉक्स ऑफिस: 'पोन्नियन सेल्वन' और 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन कितने रुपये कमाए?
ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' और ऐश्वर्या राय की 'पोन्नियन सेल्वन' 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। अब दोनों फिल्मों के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो 'पोन्नियन सेल्वन' ने अपनी रिलीज के पहले दिन देशभर में सभी भाषाओं में करीब 39 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, ऋतिक की फिल्म 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन भारत में 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
कमाई के मामले में पहले दिन पिछड़ गई 'विक्रम वेधा'
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, 'विक्रम वेधा' ने पहले दिन 10 करोड़ रुपये की कमाई की है। अच्छे रिव्यूज मिलने के बावजूद इस फिल्म की शुरुआत ठीक नहीं रही। खबरों की मानें तो हिंदी सर्किट में फिल्म ने मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। कहा जा रहा है कि इसका कलेक्शन महाराष्ट्र और गुजरात में अच्छा नहीं रहा। भारत में इस फिल्म को 4,007 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।
रिलीज के पहले दिन 'पोन्नियन सेल्वन' ने बनाए ये रिकॉर्ड
'पोन्नियन सेल्वन' ने रिलीज के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया है। पिंकविला के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन देशभर में 39 करोड़ रुपये बटोरे। इसी के साथ यह तमिल सिनेमा की साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है। फिल्म ने 'वलीमाई' और' विक्रम' को पछाड़ते हुए यह रिकॉर्ड बनाया है। इस सूची में 'बीस्ट' पहले स्थान पर है। 'पोन्नियन सेल्वन' ने कॉलीवुड के इतिहास का छठा सबसे बड़ा ओपनिंग अपने नाम दर्ज किया।
'पोन्नियन सेल्वन' ने तमिलनाडु में कमाए 23.50 करोड़ रुपये
ट्रेड एक्सपर्ट्स की मानें तो 'पोन्नियन सेल्वन' जल्द ही 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो जाएगी। इस फिल्म ने अपने पहले दिन केवल तमिलनाडु में 23.50 करोड़ रुपये कमाए हैं। आंध्र प्रदेश/तेलंगाना में फिल्म का कलेक्शन 5.50 करोड़ रुपये रहा। कर्नाटक में इसने चार करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म ने केरल में 3.25 करोड़ रुपये और उत्तर भारत में 2.75 करोड़ रुपये अपने खाते में जोड़े।
'पोन्नियन सेल्वन' और 'विक्रम वेधा' के बारे में जानिए
'पोन्नियन सेल्वन' दो भागों में दर्शकों के बीच आएगी। इसका पहला भाग तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में रिलीज हुआ है। फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति की 1995 में आई उपन्यास पर आधारित है। 'विक्रम वेधा' इसी नाम से बनी एक तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है। पुष्कर-गायत्री ने इसका निर्देशन किया है। फिल्म में ऋतिक गैंगस्टर के किरदार में दिखे हैं, वहीं सैफ अली खान ने पुलिस वाले की भूमिका निभाई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अक्टूबर में कई फिल्मों में भिड़ंत होने वाली है। 14 अक्टूबर को आयुष्मान खुराना की 'डॉक्टर जी' बड़े पर्दे पर आ रही है। सोनाक्षी सिन्हा की 'डबल XL' भी इसी तारीख को आएगी। परिणीति चोपड़ा की 'कोड नेम: तिरंगा' भी 14 अक्टूबर को रिलीज होगी।