पंकज त्रिपाठी एक फिल्म के लिए लेते हैं इतने करोड़ रुपये, जानिए उनकी कुल संपत्ति
पंकज त्रिपाठी का नाम उन अभिनेताओं में शामिल है, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी के जरिए दर्शकों के दिलों में खास पहचान बनाई है। पंकज ने 2004 में आई फिल्म 'रन' से अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दीं, जिनमें 'आक्रोश', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'फुकरे', 'सिंघम रिटर्न्स', 'स्त्री' और 'ओह माय गॉड' जैसी अन्य फिल्में शामिल हैं। अपनी मेहनत के दम पर पंकज आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।
45 करोड़ रुपये है पंकज की संपत्ति
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, पंकज की संपत्ति लगभग 45 करोड़ रुपये है। उनकी सालाना आय 6 करोड़ रुपये बताई जाती है। वह एक फिल्म के लिए 8 से 10 करोड़ रुपये और एक वेब सीरीज के लिए 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। कहा जाता है कि उन्होंने 'मिर्जापुर' के लिए 10 करोड़ रुपये और 'सेक्रेड गेम्स' के लिए 12 करोड़ रुपये लिए थे। पंकज की कमाई विज्ञापन से भी होती है, जिसके लिए वो लाखों रुपये लेते हैं।
पंकज के पास हैं ये गाड़ियां
पंकज के पास बिहार के अपने गांव में एक पुश्तैनी घर है, जिसकी कीमत 16 करोड़ रुपये है। अभिनेता ने मुंबई के मड-आइलैंड पर एक गांव जैसा घर बनाया है, जिसका नाम 'रूप कथा' है। पंकज का मुंबई में एक अपार्टमेंट भी है। पंकज के पास मर्सिडीज बेंज E200 (79.19 लाख रुपये), मर्सिडीज बेंज ML 500 (69.04 लाख रुपये) और टोयोटा फॉर्च्यूनर (38.86 लाख रुपये) जैसी गाड़ियां हैं।