दिलजीत दोसांझ एक निजी कार्यक्रम के लिए कितने पैसे लेते हैं? जानिए कैसे करें बुकिंग
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के शादी समारोह में जस्टिन बीबर अपनी प्रस्तुति देंगे और रिपोर्ट्स हैं कि इसके लिए उनको 83 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा रहा है। अगर आप भी अपनी शादी या निजी कार्यक्रम में किसी गायक को बुलाना चाहते हैं और आपका बजट "थोड़ा" कम है तो भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं दिलजीत इसके लिए कितने रुपये चार्ज करते हैं?
कैसे बुक कर सकते हैं दिलजीत का कार्यक्रम?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिलजीत एक निजी कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए 4 से 5 करोड़ रुपये तक की भारी फीस लेते हैं। दिलजीत अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग कार्यक्रम में भी प्रस्तुति दे चुके हैं। दिलजीत का निजी कार्यक्रम बुक करने के लिए आपको उनकी टीम से संपर्क करना होगा, जिसके लिए आप hello@iamdiljitdosanjh.com पर ईमेल या +91-161-4615615 पर कॉल कर सकते हैं।
'जट्ट एंड जूलियट 3' को लेकर चर्चा में हैं दिलजीत
काम के मोर्चे पर बात करें तो दिलजीत इन दिनों पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। यह फिल्म साल 2012 में आई फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट' की तीसरी किस्त है। इस फिल्म में दिलजीत की जोड़ी एक बार फिर नीरू बाजवा के साथ बनी है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'जट्ट एंड जूलियट 3' 22.17 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर चुकी है। इससे पहले दिलजीत 'अमर सिंह चमकीला' में दिखे थे।