करीना नहीं थीं 'जाने जान' के लिए सुजॉय घोष की पहली पसंद, संयोग से मिली फिल्म
क्या है खबर?
करीना कपूर इन दिनों फिल्म 'जाने जान' को लेकर सुर्खियों में हैं। पिछली बार उन्हें फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा गया था। यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर पिट गई हो, लेकिन इसमें करीना का किरदार और उनका अभिनय दर्शकों को पसंद आया था।
अब अभिनेत्री 'जाने जान' के जरिए OTT पर अपना करियर शुरू करने जा रही हैं।
हाल ही में इस फिल्म के निर्देशक सुजॉय घोष ने बताया कि करीना को यह फिल्म कैसे मिली।
खुलासा
करीना ने किया था फोन
पिंकविला से सुजॉय ने बताया कि फिल्म के लिए उनके मन में करीना का ख्याल नहीं आया था।
उन्होंने कहा, "करीना का इस फिल्म का हिस्सा बनना एक बहुत बड़ा संयोग था। लगता है जैसे यह फिल्म उन्हीं के लिए बनी। दरअसल, जब मुझे पहली बार फिल्म के अधिकार मिले तो मैंने इसके बारे में किसी को नहीं बताया था। ठीक तभी करीना ने मुझे फोन करके बताया कि वह इस तरह की फिल्म का हिस्सा बनना चाहती हैं।"
स्क्रिप्ट
11 साल से थी सुजॉय के पास फिल्म की स्क्रिप्ट
सुजॉय आगे बोले, "मेरे पास 11 साल से इस फिल्म की स्क्रिप्ट थी और करीना के बोलते ही मुझे यह भरोसा हो गया कि उनसे बेहतर माया डिसूजा का किरदार कोई दूसरी अभिनेत्री नहीं निभा सकती और फिर ऐसी किसी फिल्म का हिस्सा बनना उनका जुनून था तो मैं भी 'जाने जान' में उन्हें शामिल कर खुश हुआ।"
सुजॉय के मुताबिक, करीना के उत्साह और दिलचस्पी ने इस फिल्म की कहानी को और खास बना दिया।
बयान
स्टारडम को लेकर करीना ने कही ये बात
करीना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह स्टारडम के पीछे नहीं भागतीं। उन्होंने कहा, "मैं कभी चूहे-बिल्ली की इस दौड़ में शामिल ही नहीं थी। मेरा मकसद बस कैमरे के सामने बढ़िया अभिनय करना रहा है। स्टारडम की रेस में मुझे नंबर 1 रहने की होड़ कभी नहीं रही।"
उन्होंने कहा, "मैं बस एक बेहतरीन कलाकार बनने के लिए खुद से खुद की तुलना करती आई हूं। मुझे हमेशा से अपने ऊपर भरोसा रहा है।"
फिल्म
21 सितंबर को रिलीज हो रही फिल्म 'जाने जान'
'जाने जान' की बात करें तो इसकी कहानी भी सुजॉय ने ही लिखी है। यह मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म 2005 में आए जापानी उपन्यास 'द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स' का हिंदी रुपांतरण है।
इस फिल्म में जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। करीना, जयदीप और विजय की यह तिकड़ी पहली बार दर्शकों के बीच आने वाली है।
यह फिल्म 21 सितंबर से हिंदी, तमिल और तेलुगु में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बता दें कि नेटफ्लिक्स पर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्मों की भरमार है। ये कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो किसी का भी दिमाग ठिकाने लगा सकती हैं। इस फेहरिस्त में 'दृश्यम', 'मोनिका ओह माय डार्लिंग', 'अंधाधुन', 'मॉम' और 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' जैसी फिल्में शामिल हैं।
पोल