Page Loader
'शमशेरा' की ओपनिंग फीकी, रणबीर की पिछली पांच फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में कैसी की कमाई?
(तस्वीर- इंस्टा/@ranbir_kapoooor) रणबीर की पिछली पांच फिल्मों का ओपनिंग वीकेंड में प्रदर्शन

'शमशेरा' की ओपनिंग फीकी, रणबीर की पिछली पांच फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में कैसी की कमाई?

Jul 24, 2022
01:05 pm

क्या है खबर?

रणबीर कपूर की 'शमशेरा' 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। यशराज बैनर की इस फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है। फिल्म की ओपनिंग ने मेकर्स की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। इस फिल्म ने पहले दिन मात्र 10.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। दर्शकों से लेकर फिल्म समीक्षकों ने 'शमशेरा' को अच्छे रिव्यू नहीं दिए हैं। आइए जानते हैं कि रणबीर की पिछली पांच फिल्मों ने ओपनिंग वीकेंड में कैसी कमाई की है।

#1

संजू

दिग्गज अभिनेका संजय दत्त की बायोपिक फिल्म 'संजू' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। 2018 में आई इस फिल्म में रणबीर ने पर्दे पर संजय का किरदार निभाया था। इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया था। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में 120 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी। 100 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने 342.57 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया था।

#2

ऐ दिल है मुश्किल

2016 में रिलीज हुई रणबीर की 'ऐ दिल है मुश्किल' को भी अच्छी शुरुआत मिली थी। अजय देवगन की 'शिवाय' के साथ रिलीज होने के बावजूद इस फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में 35.6 करोड़ रुपये कमाए। इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन करण जौहर ने किया था। इसमें रणबीर के साथ अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय नजर आई थीं। फवाद खान, लिसा हेडन, इमरान अब्बास और शाहरुख खान इस फिल्म का हिस्सा थे।

#3

जग्गा जासूस

'जग्गा जासूस' 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन अनुराग बसु ने किया था। इसमें रणबीर ने जग्गा का किरदार निभाया था। फिल्म में कैटरीना कैफ भी नजर आई थीं। फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में अपने खाते में 33 करोड़ रुपये जोड़ लिए थे। हालांकि, बाद में इस फिल्म की कमाई की रफ्तार मंद पड़ गई थी। यह फिल्म इस कदर फ्लॉप हुई कि इसने मात्र 54 करोड़ रुपये कमाए, जबकि इसका बजट 131 करोड़ रुपये था।

#4

तमाशा

'तमाशा' में रणबीर और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिकाओं में थे। इस फिल्म ने रिलीज के पहले तीन दिनों में 38.23 करोड़ रुपये बटोरे थे। इम्तियाज अली ने फिल्म के निर्देशन का जिम्मा संभाला था। अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई थी। इस फिल्म ने 67.26 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। रिपोर्ट की मानें तो इसे 87 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था।

#5

बॉम्बे वेलवेट

इस कड़ी में अंतिम फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' है, जो 2014 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के लिए पहली बार रणबीर ने फिल्ममेकर अनुराग कश्यप के साथ हाथ मिलाया था। हालांकि, यह फिल्म सिनेमाघरों में बुरी तरह पिट गई। इस क्राइम थ्रिलर फिल्म ने अपने पहले वीकेंड में केवल 16 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिससे प्रशंसकों को काफी निराशा हुई थी। करीब 120 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने केवल 23.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।