नईम सय्यद ऐसे बने 'जूनियर महमूद', लोग समझने लगे थे महमूद का बेटा
हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ अभिनेता जूनियर महमूद के निधन से फिल्म जगत में शोक है। वह कई दिन से अस्पताल में भर्ती थे। अंतिम दिनों में बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र, सचिन पिलगांवकर और जॉनी लीवर उनसे मिलने पहुंचे थे। जूनियर महमूद को उनका नाम दिग्गज अभिनेता महमूद से मिला था। महमूद उन्हें अपना शिष्य मानते थे। दोनों की नजदीकियों और एक-दूसरे के प्रति सम्मान के कारण कई लोग उन्हें महमूद का बेटा समझते थे।
बचपन से था अभिनय का शौक
जूनियर महमूद का असली नाम नईम सय्यद था। स्कूल के दिनों से ही उन्हें अभिनय का शौक था। वह स्कूल में अभिनेताओं की नकल उतारा करते थे। अपने फोटोग्राफर भाई के साथ वह फिल्मों के सेट पर भी जाते थे। महज 8 साल की उम्र में उनका परिचय बड़े पर्दे से हो गया था। उन्होंने फिल्म 'मोहब्बत जिंदगी है' से हिंदी सिनेमा का सफर शुरू किया था। इसके बाद उन्हें महमूद की फिल्म 'सुहागरात' में काम करने का मौका मिला।
ऐसे मिला 'जूनियर महमूद' का नाम
नईम ने एक बार 'हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं' पर डांस किया। उन्हें देखकर महमूद उनसे काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनके पिता को मिलने के लिए बुलाया और नईम को अपना शिष्य बना लिया। नईम अक्सर महमूद की नकल उतारते थे। धीरे-धीरे वह इसके लिए लोकप्रिय हो गए। उनकी यह शरारत इतनी लोकप्रिय हो गई कि उन्हें 'जूनियर महमूद' कहा जाने लगा। 'सुहागरात' के बाद उन्होंने फिल्म जगत में इसी नाम से काम किया।
लोग समझने लगे थे महमूद का बेटा
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि अपने उस्ताद का नाम इस्तेमाल करके वह खुश हैं। इससे उन्हें लोकप्रियता मिल रही है। उन्होंने बताया था कि वह हफ्ते में कम से कम 3 बार महमूद से मिला करते थे। लोग उन्हें उनका ही बेटा समझने लगे थे। अपने करियर में उन्होंने मुख्य रूप से हास्य किरदार निभाए थे। अपनी कॉमेडी से उन्होंने पर्दे पर अपनी अलग छाप छोड़ी थी, जिसके लिए उन्हें आज भी पसंद किया जाता है।
इन फिल्मों में नजर आए जूनियर महमूद
महमूद ने अपने 5 दशक के लंबे करियर में कई फिल्मों और टीवी शो में काम किया था। उन्होंने करियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार की थी। उन्होंने 'हाथी मेरे साथी', 'संघर्ष', 'ब्रह्मचारी', 'छोटी बहू', 'दादागिरी', 'दो रास्ते', 'कटी पतंग', 'कारवां' और 'मेरा नाम जोकर' सहित कई चर्चित फिल्मों में काम किया था। सबसे ज्यादा वह राजेश खन्ना और गोविंदा की फिल्मों में दिखे। सब टीवी के शो 'तेनाली रामा' में वह मुल्ला नसीरुद्दीन के किरदार में दिखते थे।