Page Loader
कार्तिक आर्यन मजबूरी में बने थे 'शहजादा' के सह-निर्माता, जानिए कैसे
कार्तिक आर्यन 'शहजादा' में कैसे बने सह-निर्माता? (तस्वीर: इंस्टा/@kartikaaryan )

कार्तिक आर्यन मजबूरी में बने थे 'शहजादा' के सह-निर्माता, जानिए कैसे

Feb 17, 2023
04:37 pm

क्या है खबर?

अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' आज (17 फरवरी) को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कार्तिक ने 'शहजादा' के लिए अपने अभिनय की फीस लौटा दी थी। दरअसल, इस फिल्म के जरिए अभिनेता ने प्रोडक्शन में भी कदम रखा है और सह-निर्माता के रूप में 'शहजादा' उनकी पहली फिल्म है। इस फिल्म का निर्माता बनने का फैसला उनको मजबूरी में लेना पड़ा था।

कार्तिक

कार्तिक ने इसलिए लिया बड़ा फैसला

ईटाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के लिए कार्तिक को शुरुआत में एक अभिनेता के रूप में साइन किया था, लेकिन फिल्म संकट में पड़ गई। फिल्म में रुकावट आने के बाद कार्तिक ने अपनी फीस छोड़ने का फैसला किया और निर्माताओं को उनके पैसे लौटा दिए। फिर वह फिल्म में सह-निर्माता बन गए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को बनाने में 85 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं, वहीं 'शहजादा' ने 65 करोड़ रुपये की कमाई भी कर ली है।