हनी सिंह ने पत्नी के घरेलू हिंसा के आरोपों को बताया झूठा, जारी किया बयान
जाने-माने रैपर और गायक हनी सिंह अक्सर अपनी गतिविधियों के कारण विवादों में बने रहते हैं। पिछले कुछ दिनों से वह अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए घरेलू हिंसा के आरोप को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी शालिनी तलवार ने उनपर घरेलू हिंसा, यौन हिंसा और मानसिक उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। अब मामले में हनी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए पहली बार सोशल मीडिया पर पत्नी के आरोपों को खारिज कर दिया है।
पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों से बहुत दुखी हूं- हनी
हनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक बयान जारी करते हुए पत्नी शालिनी के आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हनी ने अपने बयान में सभी आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्ण बताया है। गायक हनी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट में लिखा, 'मेरे और मेरे परिवार पर 20 सालों से मेरे साथ रह रहीं पत्नी द्वारा लगाए गए झूठे और दुर्भावनापूर्ण आरोपों से मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं। ये आरोप गंभीर रूप से निंदनीय हैं।'
हनी ने इसलिए बयान जारी करना समझा जरूरी
हनी ने अपने बयान में कहा कि उन्होंने इससे पहले सार्वजनिक तौर पर कोई बयान जारी नहीं किया था। उन्होंने बताया कि उनके गाने और स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की बातें की गई थीं, लेकिन उन्होंने इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा था। उनका मानना है कि उन्होंने इस बार बयान देना इसलिए जरूरी समझा क्योंकि उनकी पत्नी द्वारा लगाए गए आरोपों में उनके परिवार को भी शामिल किया जा रहा है।
हनी को है कानून पर भरोसा
हनी ने बयान में आगे लिखा, 'मैं इंडस्ट्री से पिछले 15 सालों से जुड़ा हूं। इंडस्ट्री से जुड़े कई कलाकार और संगीतकार मेरे दोस्त हैं। सभी को पता है कि मेरा रिश्ता मेरी पत्नी के साथ कैसा रहा है। मैं शालिनी द्वारा लगाए सभी आरोपों को बेबुनियाद करार देता हूं। अब इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा। यह मामला कोर्ट में है और मुझे कानून पर पूरी तरह भरोसा है।' उन्होंने कहा कि सच जल्द लोगों के सामने आएगा।
हनी ने प्रशंसकों से कही ये बात
हनी ने अपने प्रशंसकों से अपील करते हुए कहा है कि बिना मामले को जाने हुए किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे। उन्होंने अपने प्रशंसकों और शुभचिंतकों के समर्थन के लिए आभार जताया है। अदालत ने गायक हनी को मामले में जवाब दाखिल करने के लिए 28 अगस्त तक का समय दिया है। शालिनी ने मामले में 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मांगा था। उन्होंने हनी के साथ दूसरी महिलाओं के संबंध होने की बात भी कही थी।
यहां देखिए हनी का जारी किया गया बयान
2011 में हनी ने रचाई थी शालिनी से शादी
हनी ने शालिनी से 20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद 2011 में शादी रचाई थी। यह शादी सिख रीति-रिवाज से दिल्ली में संपन्न हुई थी। उन्होंने काफी गुपचुप तरीके से यह शादी रचाई थी। 2014 में पहली बार दुनिया को पता चला था कि हनी शादीशुदा हैं। शालिनी ने अपनी याचिका में बताया है कि हनी जब गायक के तौर पर हिट होने लगे थे तो उन्होंने जानबूझकर शादीशुदा होने की बात सबसे छिपाई थी।