Page Loader
अरशद वारसी को रास नहीं आई फिल्म 'कल्कि 2898 AD', प्रभास को बताया 'जोकर'
अरशद वारसी ने प्रभास की फिल्म पर साधा निशाना

अरशद वारसी को रास नहीं आई फिल्म 'कल्कि 2898 AD', प्रभास को बताया 'जोकर'

Aug 18, 2024
05:44 pm

क्या है खबर?

फिल्म 'कल्कि 2898 AD' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। पहले ही दिन फिल्म ने टिकट खिड़की पर धमाका किया था। दर्शकों से लेकर समीक्षकों तक ने फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़े और हिंदी संस्करण ने भी अच्छी-खासी कमाई की। हालांकि अभिनेता अरशद वारसी को यह फिल्म पसंद नहीं आई और ना ही इसमें प्रभास का अवतार। उन्होंने हाल ही में खुलेआम इस फिल्म के निर्माताओं पर तंज कसा।

बयान

निर्माताओं ने प्रभास को बना दिया जोकर?

एक यूट्यूब चैनल से बातचीत के दौरान अरशद ने बताया कि उन्होंने आखिरी बार सिनेमाघरों में फिल्म 'कल्कि 2898 AD' देखी थी। वह बोले, "यह फिल्म मुझे पसंद नहीं आई। दरअसल, इस फिल्म में प्रभास जोकर जैसे लग रहे थे। प्रभास को देखकर मैं बहुत दुखी हुआ। वह जोकर की तरह लग रहे थे। मैं 'मैड मैक्स' जैसी उम्मीद लगाए बैठा था । तुम लोग उसे क्या बना दिए यार? मुझे समझ नहीं आता कि फिल्मकार ऐसा क्यों करते हैं?"

पसंद

अरशद को पसंद आई फिल्म 'श्रीकांत'

अरशद बोले, "मुझे राजकुमार राव की 'श्रीकांत' बहुत अच्छी लगी। उन्होंने बहुत बढ़िया काम किया है। मुझे 'मुंज्या' देखनी है। मैंने उसकी बहुत तारीफ सुनी है। इसमें एक नए लड़के ने काम किया है। फिल्म ने 100 से ज्यादा की कमाई की है। जब मौका मिलेगा तो जरूर देखूंगा। मुझे करण जौहर की फिल्म 'किल' भी देखनी है।" बता दें कि 'श्रीकांत' भले ही बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई, लेकिन इसमें राजकुमार ने दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया।

आगामी फिल्में

अरशद की ये फिल्में हैं कतार में

अरशद, अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगे। फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसके अलावा अरशद के पास फिल्म 'जॉली LLB है, जिसमें उनका सामना अक्षय से होने वाला है। 'मुन्ना भाई MBBS' के बाद संजय दत्त और अरशद की जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को देखने को मिलेगी। दोनों 'जेल' नाम की एक फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म 'आंखें' के सीक्वल 'आंखें 2' भी अरशद के खाते से जुड़ी है।

कमाई

'कल्कि 2898 AD' ने की थी ताबड़तोड़ कमाई

'कल्कि 2898 AD' में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासन और दिशा पाटनी जैसे कलाकार नजर आए थे। नाग अश्विन ने इस फिल्म का निर्देशन किया था। फिल्म के VFX की खूब तारीफ हुई थी। फिल्म में खासतौर से अमिताभ के अभिनय की खूब तारीफ हुई है। 22 अगस्त से यह फिल्म हिंदी में नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है। 7 जून, 2024 को रिलीज हुई इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई की थी।