Page Loader
प्रभास की फिल्म 'सालार' के सीक्वल का हुआ आधिकारिक ऐलान, शूटिंग शुरू
प्रभास की फिल्म 'सालार' के सीक्वल का हुआ आधिकारिक ऐलान

प्रभास की फिल्म 'सालार' के सीक्वल का हुआ आधिकारिक ऐलान, शूटिंग शुरू

Nov 08, 2024
02:41 pm

क्या है खबर?

पिछली बार प्रभास को फिल्म 'कल्कि 2898 AD' में देखा गया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया था। इससे पहले प्रभास फिल्म 'सालार: सीजफायर पार्ट- 1' में नजर आए थे। यह फिल्म साल 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 715 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था। अब निर्माताओं ने 'सालार' के सीक्वल का आधिकारिक ऐलान कर दिया है। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

नोट

'सालार 2' की शूटिंग शुरू 

होम्बले फिल्म्स ने प्रभास के साथ 'सालार 2' समेत दो अन्य परियोजनाओं के लिए भी हाथ मिलाया है। उन्होंने एक नोट साझा कर खुद इस खबर का ऐलान किया है। होम्बले फिल्म्स ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा, 'हम सभी को बहुत-बहुत बधाई। हमें प्रभास के साथ 3 फिल्मों की साझेदारी में शामिल होने पर गर्व है। मंच तैयार है और आगे का रास्ता शानदार है। तैयार हो जाइए, 'सालार 2' की शूटिंग शुरू हो रही है।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट