
जूनियर एनटीआर को अपने 'गार्डियंस यूनिवर्स' का हिस्सा बनाने को तैयार निर्देशक जेम्स गुन
क्या है खबर?
जूनियर एनटीआर ने यूं तो अपने करियर में एक से बढ़कर एक कई फिल्मों में काम किया और उनके अभिनय को सराहा भी गया, लेकिन फिल्म 'RRR' के बाद से वह दुनियाभर में मशहूर हो गए।
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के दिग्गज उनकी तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में मशहूर निर्देशक जेम्स गुन ने एनटीआर की तारीफ की। यही नहीं, उन्होंने उनके साथ काम करने की मंशा भी जाहिर की।
आइए जानते हैं क्या बोले जेम्स।
तारीफ
एनटीआर को बताया अद्भुत
मीडिया से हुई हालिया बातचीत में उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें किसी भारतीय अभिनेता को 'गार्डियंस ब्रह्मांड' में पेश करना होगा तो वह किसे करेंगे? इसके जवाब में सीधे उन्होंने कहा, "मैं 'RRR' के जूनियर एनटीआर के साथ काम करना चाहूंगा।"
उन्होंने फिल्म का वो दृश्य याद किया, जिसमें सभी बाघ पिंजरे से बाहर आ रहे होते हैं और एनटीआर भी उस ट्रक से निकलते हैं।
जेम्स ने कहा कि फिल्म में उन्हें एनटीआर अद्भुत और बहुत कूल लगे।
भूमिका
एनटीआर को क्या किरदार देंगे जेम्स?
जेम्स से पूछा गया कि क्या उन्होंने एनटीआर के लिए कोई भूमिका सोची है? इस पर उन्होंने कहा, "मेरे दिमाग में फिलहाल कोई खास किरदार नहीं है। इस बारे में सोचूंगा। इसमें समय लगेगा।"
जेम्स ने बॉलीवुड फिल्मों के प्रति अपना प्यार भी जाहिर किया। उन्होंने कहा, "गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी का संगीत बॉलीवुड से प्रेरित है। मुझे बॉलीवुड फिल्मों की एक बात सबसे ज्यादा पसंद है कि ये फिल्में कला को दर्शाती हैं और दर्शकों का मनोरंजन करती हैं।"
सराहना
कई हॉलीवुड निर्देशकों और कलाकारों को अपना मुरीद बना चुकी 'RRR'
'RRR' को अपने गाने 'नाटू नाटू' के लिए इस साल गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला था। इसने क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
दुनियाभर के दिग्गज निर्देशक और कलाकार इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं। हॉलीवुड स्टार जोनाथन मेजर्स यह फिल्म कई बार देख चुके हैं।
जेम्स कैमरून ने 2 बार यह फिल्म देखी। निर्देशक डेनियल क्वान इसकी तारीफों के पुल बांध चुके हैं।
मशहूर निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग भी कहानी और कलाकारों का अभिनय देख हैरान थे।
लोकप्रियता
जेम्स गुन किसी परिचय के मोहताज नहीं
जेम्स एक बेहद लोकप्रिय अमेरिकी फिल्म निर्देशक हैं। उन्होंने 1990 में बतौर स्क्रीन राइटर अपने करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्लिथर' से उन्होंने 2006 में निर्देशन जगत में आगाज किया।
'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी' फ्रेंचाइजी से वह दुनियाभर में मशहूर हो गए। अब जेम्स 'गार्डियंस ऑफ द गैलेक्सी वॉल्यूम 3' लेकर आ रहे हैं। उनकी सुपरहीरो फिल्म 'द सुसाइड स्क्वैड' ने भी खूब वाहवाही बटोरी।
वह वेब सीरीज 'पीसमेकर' की कहानी भी लिख चुके हैं।
जानकारी
कहां व्यस्त हैं एनटीआर?
एनटीआर को आखिरी बार 'RRR' में ही देखा गया था। अब वह फिल्म 'एनटीआर 30' की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ पहली बार जान्हवी कपूर और सैफ अली खान नजर आएंगे। यह फिल्म भी एकसाथ कई भाषाओं में रिलीज होगी।