पठान: शाहरुख खान को नहीं जानती थी यह अभिनेत्री, फिल्म में साथ किया काम
क्या है खबर?
हॉलीवुड अभिनेत्री रेचेल एन मुलिंस ने शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से बॉलीवुड डेब्यू किया है। हालांकि, फिल्म में काम करने से पहले उन्हें नहीं पता था कि शाहरुख कौन हैं।
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, रेचेल ने कहा, "जब मैंने इसे साइन किया था तब मुझे 'पठान' के बारे में कुछ नहीं पता था, लेकिन जब मैंने शूटिंग के दौरान अलमारी के ट्रंक पर दीपिका पादुकोण का नाम देखा। तब मुझे एहसास हुआ यह फिल्म बहुत बड़ी होने वाली है।"
शाहरुख
रेचेल ने 'पठान' में निभाई एक रूसी जासूस की भूमिका
शाहरुख के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "जब तक हमने साथ काम नहीं किया था तो मुझे नहीं पता था कि वह कौन थे। सहायक निदेशकों में से एक ने समझाया कि वह एक बहुत बड़ी हस्ती हैं। हमने एक साथ अच्छा समय बिताया और पता चला कि हमारा जन्मदिन एक ही है।"
रेचेल ने 'पठान' में एक रूसी जासूस एलिस की भूमिका निभाई है।
उन्होंने 'नेबर्स' और 'द एनटॉरेज' जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।