LOADING...
शाहरुख खान का 'जबरा' फैन बना ये हॉलीवुड अभिनेता, टॉम क्रूज से कर डाली तुलना
शाहरुख खान का 'जबरा' फैन बना ये हॉलीवुड अभिनेता

शाहरुख खान का 'जबरा' फैन बना ये हॉलीवुड अभिनेता, टॉम क्रूज से कर डाली तुलना

Dec 29, 2025
02:40 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान अपने अभिनय के दम पर दुनियाभर से प्रसिद्धी हासिल करते आए हैं। इस बीच, एक हॉलीवुड अभिनेता ने उनकी लोकप्रियता का गुणगान करते हुए तारीफों के पुल बांधे हैं। यह कोई और नहीं, बल्कि टेरी क्रूज हैं जिन्हें 'ड्रॉफ्ट किंग्स' और 'जॉन हेनरी' जैसी कई फिल्मों में देखा जा चुका है। टेरी ने शाहरुख को भारतीय प्रतिभा का सच्चा उदाहरण बताया है, जिसने पूरी दुनिया से सफलता हासिल की है।

वैश्विक आइकन

टेरी ने शाहरुख को बताया वैश्विक आइकन

ई-टाइम्स के साथ बातचीत में, टेरी ने 'जवान' अभिनेता की जमकर तारीफ की और बताया कि उनका स्टारडम भारतीय सीमाओं से परे कितनी दूर तक फैल चुका है। अभिनेता ने कहा, "मैं बॉलीवुड के सितारों की तरह नाचना चाहता हूं। मैं शाहरुख खान के बारे में बताना चाहता हूं कि वो कैसे एक सुपर अंतरराष्ट्रीय सितारा बन गए हैं। मैं उनसे अभी तक नहीं मिला हूं, लेकिन उनसे मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।"

तुलना

इन दिग्गजों से की शाहरुख की तुलना

टेरी ने शाहरुख की तुलना हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज और फुटबॉल के बादशाह क्रिस्टियानो रोनाल्डो से कर डाली। उन्होंने कहा, "मेरे लिए, वह टॉम क्रूज के स्तर की भारतीय प्रतिभा का एक सच्चा उदाहरण है जिसने पूरी दुनिया पर अपना दबदबा बना लिया है। उनका ब्रांड और उनका नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो की तरह है। यह बहुत बड़ा है।" टेरी अपनी आगामी एनिमेटेड फिल्म 'पॉ पेट्रोल: द डिनो मूवी' को लेकर चर्चा में हैं। यह अगस्त, 2026 में रिलीज होगी।

Advertisement