रिटायर होने की सोच रहे अभिनेता ब्रैड पिट, बोले- मैं करियर के आखिरी दौर में हूं
हॉलीवुड अभिनेता ब्रैड पिट की दीवानगी दुनियाभर के लोगों पर छाई है। हालांकि, उनके प्रशंसक उनके हालिया इंटरव्यू के बाद मायूस हो गए हैं। एक इंटरव्यू में पिट ने बताया है कि वह अभिनय से रिटायर होने का सोच रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह अपने करियर के आखिरी दौर में हैं। उनका कहना है कि महामारी के दौर में उनकी सोच थोड़ा बदली है। पिट ने फिलहाल रियाटर होने की कोई तारीख का ऐलान नहीं किया है।
सालों से मैं लो ग्रेड डिप्रेशन में था- पिट
GQ को दिए इंटरव्यू में पिट ने अपनी जिंदगी पर बात की। पिट ने कहा, "मुझे लगता है जिंदगी में काफी देर से खुशी की नई खोज हुई है। मैं हमेशा समय के साथ बहता रहा, हमेशा अगले काम पर बढ़ता गया, मुझे लगता है कि मैं सालों से एक लो ग्रेड डिप्रेशन में था। आखिर में मुझे खुशी तब मिली जब मैं अपने हर रूप, अच्छे और बुरे को स्वीकार करने लगा।"
"यहां हर किसी का दिल टूटा हुआ है"
इस बातचीत में अभनेता ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक खुद को अकेला महसूस किया है। चाहे बचपन की बात हो या यहां इंडस्ट्री में, उन्होंने खुद को हर जगह अकेला पाया। यह हाल ही में खत्म हुआ जब उन्होंने अपने परिवार और दोस्तों को बेहतर तरीके से अपनाना शुरू किया। पिट ने कहा कि कला उनके अकेलेपन को दूर करने में मदद करती है। उन्हें लगता है कि यहां हर किसी का दिल टूटा हुआ है।
तलाक की तकलीफ से गुजरे पिट और जोली
एंजेलीना जोली और ब्रैड पिट दुनिया के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार 2005 में 'मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ' के दौरान दोनों का रोमांस शुरू हुआ था। साल 2012 में दोनों ने सगाई कर ली और 2014 में वे शादी के बंधन में बंधे। नौ साल के रिश्ते के बाद यह शादी दो साल भी नहीं चल पाई और 2016 में दोनों अलग हो गए। पिट और जोली छह बच्चों के माता-पिता हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
हाल ही में पिट और जोली के विवाद ने फिर तूल पकड़ लिया जब उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी पर आर्थिक नुकसान के आरोप लगाए। पिट का आरोप है कि जोली ने बिना उनकी जानकारी के उनकी एक संयुक्त वाइन कंपनी से अपने शेयर बेच दिए।
ऐसा है पिट का बेमिसाल करियर
पिट ने 1987 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। हालांकि उनको पहचान 1991 में आई फिल्म 'थेलमा एंड लुई' से मिली थी। 1994 में टॉम क्रूज के साथ 'इंटरव्यू विद द वैम्पायर' से उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता मिली। करीब 30 साल के करियर में उन्होंने कई मशहूर किरदार निभाए हैं। मशहूर फिल्म फ्रैंचाइज 'ओशियन्स' ने उन्होंने लोकप्रियता की नई बुलंदियां हासिल कीं। इस फ्रैंचाइज की पहली फिल्म 2001 में आई थी।