
कान्स 2025: कौन हैं अभिनेत्री रुचि गुज्जर, जिन्होंने रेड कार्पेट पर पहना प्रधानमंत्री मोदी वाला नेकलेस?
क्या है खबर?
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में से एक कान्स फिल्म फेस्टिवल के 78वें संस्करण का आगाज बीते 13 मई को हुआ और यह कार्यक्रम 24 मई तक चलने वाला है।
इस समारोह में लगातार भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेरते नजर आ रहे हैं। अब इस सूची में अभिनेत्री रुचि गुज्जर का नाम शामिल हो गया है।
रुचि देसी अंदाज में लहंगा पहन पहली बार रेड कार्पेट पर चलती नजर आईं। हालांकि, उनके नेकलेस ने सबका ध्यान खींच लिया।
लुक
मैं मोदी जी के प्रति सम्मान जताना चाहती हूं- रुचि
रुचि ने अपने लुक को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से डिजाइन किया गया हार पहना हुआ था।
इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा, "मैं कान फिल्म फेस्टिवल में इस हार को पहनकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान जताना चाहती थीं, जिनके नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है। मैंने जो हार पहना वह सिर्फ एक ज्वैलरी नहीं है, बल्कि इससे कहीं बढ़कर है।"
रुचि पारंपरिक राजस्थानी लिबास में रेड कार्पेट पर उतरी थीं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Ruchi Gujjar turns heads at Cannes 2025 with a necklace featuring PM Modi’s face.#Cannes2025 pic.twitter.com/TLpaIOcMYT
— Smriti Sharma (@SmritiSharma_) May 20, 2025
परिचय
2023 में जीत चुकी हैं मिस हरियाणा का खिताब
रुचि एक भारतीय अभिनेत्री और मॉडल हैं। वह 2023 में मिस हरियाणा का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं।
रुचि का जन्म राजस्थान के झुंझुनू जिले के खेतड़ी गांव में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई जयपुर के महारानी कॉलेज से पूरी की है।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और जल्द ही रुचि ने अभिनय का रुख किया।
वह 'जब तू मेरी ना रही' और 'हेली में चोर' जैसे म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।