बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं हिन्दुस्तानी भाऊ, दो फिल्मों समेत साइन किए कई प्रोजेक्ट्स
सोशल मीडिया पर हिन्दुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास फाटक के फैंस की संख्या उस समय तेजी बढ़ गई जब वह रियलिटी शो 'बिग बॉस' का हिस्सा बने। हिन्दुस्तानी भाऊ ने अपनी वीडियोज से सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं, लेकिन अब वह अपने ऑनस्क्रीन प्रोजेक्ट्स को लेकर चर्चा में गए हैं। भाऊ का कहना है कि इस समय उनके पास कई प्रोजेक्टस हैं। उन्हें जल्द ही पांच गानों, दो वेब सीरीज और दो फिल्मों में देखा जाएगा।
राउडी अंदाज में दिख सकते हैं भाऊ
हाल ही में बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में भाऊ ने बताया कि इंडस्ट्री के सभी निर्माता-निर्देशक पर्दे पर उन्हें सिर्फ राउडी अंदाज में पेश करना चाहते हैं। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "मैं तो यह सोचता हूं कि वे लोग मुझे कैसे झेलेंगे। मुझे नहीं पता डायलॉग्स कैसे बोलने हैं, मुझे डांस नहीं करना आता और एक बात तो तय है कि जो भी हीरो होगा वह मुझसे दिन में कम से कम 10 अपशब्द तो सुनेगा ही।"
जल्द ही फैंस के बीच वापसी करेंगे भाऊ
भाऊ ने कहा कि वह यह जानकारी यहां इसलिए दे रहे हैं, क्योंकि उनका इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड होने से पहले वह अपने फैंस के लिए खुद ही लाइव हो जाते थे। उन्होंने कहा, "मैं कहीं भी अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर करना चाहता था। इसलिए मैं इस इंटरव्यू में अपने प्रोजेक्ट्स का खुलासा कर रहा हूं।" उन्होंने साथ ही अपने फैंस को यह संदेश भी दिया कि वह फिर अपनी वीडियोज के साथ उनके बीच लौटेंगे।
सस्पेंड हुआ इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट
गौरतलब है कि कुछ समय पहले ही हिन्दुस्तानी भाऊ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। जिस पर कई छोटे और बड़े पर्दे की हस्तियां भड़क पड़ी थीं। इसके खिलाफ कविता कौशिक सहित कई सितारों ने रिपोर्ट भी करवाई। इसके बाद ही भाऊ का इंस्टाग्राम अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। इसके कुछ ही दिनों बाद उनका फेसबुक अकाउंट भी आपत्तिजनक वीडियो के चलते ही सस्पेंड कर दिया गया।
'मुंबई मचांड' को लेकर सुर्खियों में हैं भाऊ
बता दें कि भाऊ इन दिनों अपनी म्यूजिक वीडियो 'मुंबई मचांड' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। अपनी इस वीडियो के जरिए अभिनेता मनोज बाजपेयी के हाल ही में रिलीज हुए गाने 'बंबई में का बा' का जवाब देने वाले हैं। अब भाऊ अपने इस गाने में मुंबई के डिब्बेवालों, रिक्शेवालों और ऊंचे टावरों में रहने वाले लोगों की बात करेंगे। इस गाने के कुछ हिस्सों में उन्होंने भी अपनी आवाज दी है।