
उर्वशी रौतेला पर भड़कीं रश्मि देसाई, दे डाली हिंदू धर्म से खिलवाड़ न करने की नसीहत
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने पिछले दिनों उन्होंने यह कहकर विवाद खड़ा कर दिया कि बद्रीनाथ के पास उनके नाम का एंक मंदिर बना हुआ है और लोग उन्हें देवी की तरह पूजते हैं।
उनका यह बयान सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोग उन्हें बुरी तरह ट्रोल करने लगे, वहीं चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने माफी न मांगने पर उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की चेतावनी दे डाली।
अब लोकप्रिय टीवी अभिनेत्री रश्मि देसाई का उर्वशी पर गुस्सा फूट पड़ा है।
नाराजगीs
लोग ऐसे बयानों पर कार्रवाई क्यों नहीं करते?- रश्मि देसाई
रश्मि देसाई ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, 'यह दुखद है कि लोग ऐसे बेतुके बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं करते। भारत में हिंदू धर्म मजाक बनता जा रहा है। भारत का प्रतिनिधित्व करना और जानबूझकर बेतुकी बातें करना, यह दुखद है। कृपया धर्म के नाम पर खेल न खेलें।'
सोशल मीडिया पर कई लोग रश्मि का समर्थन करते हुए उर्वशी काे ट्रोल कर रहे हैं।
लोगों ने कहा कि ये महिला फेंकने की हर सीमा पार कर चुकी है।
बयान
बोली क्या थीं उर्वशी?
उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा, "उत्तराखंड में मेरे नाम पर एक मंदिर है। अगर कोई बद्रीनाथ जाता है तो उसके ठीक बगल में एक 'उर्वशी मंदिर' है। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों सहित भक्तगण इस स्थल पर आते हैं, मेरी तस्वीरों पर माला चढ़ाते हैं और मुझे 'दमदमई' कहते हैं। यह सच है। इस बारे में मीडिया में लिखा भी गया है। आप वो लेख पढ़ सकते हैं। मेरी चाहत है कि साउथ में भी उनके नाम पर मंदिर बने।"
चेतावनी
चारधाम तीर्थ पुरोहितों ने दी मामला दर्ज करने की चेतावनी
उत्तराखंड चार धाम तीर्थ महा पंचायत ने उर्वशी से इस मामले में माफी न मांगने पर उनके विरुद्ध मामला दर्ज करने की चेतावनी दी है।
हालांकि, बद्नीनाथ में इस मंदिर विवाद पर अब उर्वशी की टीम की प्रतिक्रिया भी आ चुकी है। टीम का कहना है कि अभिनेत्री के बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
उर्वशी ने अपील की है कि उनके बयानों को गलत संदर्भ में प्रसारित न किया जाए।
स्पष्टीकरण
सफाई में क्या बोली उर्वशी की टीम?
उर्वशी की टीम की तरफ से कहा गया, "अभिनेत्री ने बद्रीनाथ में उर्वशी मंदिर का जिक्र किया था, जो कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार उर्वशी देवी को समर्पित है। उन्होंन केवल उर्वशी देवी के मंदिर की बात की थी, ना कि उर्वशी रौतेला के नाम पर किसी मंदिर की। पहले वीडियो को अच्छी तरह सुनो, उसके बाद कोई प्रतिक्रिया दो। कानूनी कार्रवाई उनके खिलाफ होनी चाहिए, जाे बात का बतंगड बनाते हैं और बयानों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश करते हैं।"
जानकारी
इस फिल्म में नजर आएंगी उर्वशी
उर्वशी आजकल फिल्म 'जाट' के डांस नंबर 'टच किया' में थिरकती नजर आ रही हैं। इससे पहले उन्हें तेलुगू फिल्म 'डाकू महाराज' में देखा गया था, जिसका हिस्सा बॉबी देओल भी थे। जल्द ही वह अक्षय कुमार अभिीनत फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' में दिखेंगी।