आमिर खान के बेटे की पहली फिल्म 'महाराज' पर विवाद तेज, अब नेटफ्लिक्स भी निशाने पर
क्या है खबर?
आमिर खान के बेटे जुनैद खान की पहली फिल्म 'महाराज' इन दिनों खूब सुर्खियों में है। फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में है।
पहले बजरंग दल ने इसका विरोध किया और अब सोशल मीडिया पर भी कई लोग इसकी रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं।
उधर OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स काे बायकॉट करने की मांग भी तेज हो गई है।
आइए जानते हैं कि आखिर विवाद की वजह क्या है।
आरोप
साधु-संतों की छवि खराब करने का आरोप
फिल्म पर आरोप हैं कि इसमें साधुओं को गलत तरह से दिखाया गया है।
पहले बजरंग दल ने फिल्म को रोकने की धमकी दी थी। अब सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग ने फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है।
उनके मुताबिक इसमें धार्मिक नेताओं और साधुओं को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है। एक्स पर #BoycottNetflix ट्रेंड कर रहा है।
बता दें, इस फिल्म का ट्रेलर भी जारी नहीं किया गया है। केवल एक पोस्टर सामने आया है।
ट्विटर पोस्ट
देखें पोस्टर
A fight to uncover the truth. Based on true events - Maharaj is releasing on 14 June, only on Netflix!#MaharajOnNetflix pic.twitter.com/DEFrXnkURE
— Netflix India (@NetflixIndia) May 29, 2024
आलोचना
सनातन धर्म का अपमान अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान- यूजर
एक यूजर ने लिखा, 'यह फिल्म साधुओं और संतों को बदमाश और लंपट दिखाकर हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है। इसके लिए जुनैद खान, यशराज फिल्म्स और नेटफ्लिक्स सभी जिम्मेदार हैं। बायकॉट करें नेटफ्लिक्स को। महाराज पर बैन लगाएं।'
एक ने लिखा, 'सनातन धर्म का अपमान अब नहीं सहेगा हिन्दुस्तान। बहिष्कार करें नेटफ्लिक्स का भी, जो इसे बढ़ावा दे रहा है।'
एक ने लिखा, 'हिंदू संत और समाज को बदनाम करने वाली महाराज पर तत्काल प्रतिबंध लगाएं।'
विरोध
फिल्म के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे धार्मिक नेता
अन्य यूजर ने लिखा, 'एक पिता (आमिर खान) फिल्म 'पीके' रिलीज करके भगवान शिव का मजाक उड़ाते हैं और उनका बेटा फिल्म 'महाराज' रिलीज करके हिंदू धर्म, सांस्कृतिक परंपरा को बदनाम करता है। इस फिल्म का बहिष्कार होना चाहिए।'
एक लिखते हैं, 'नेटफ्लिक्स पर पहले भी हिंदू विरोधी वेब सीरीज और फिल्में दिखाई जाती रही हैं। नेटफ्लिक्स, 'महाराज' और बॉलीवुड का बहिष्कार करें।'
बता दें कि फिल्म के खिलाफ कोल्हापुर (महाराष्ट्र) में 13 जून को विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा।
कार्रवाई
बजरंग दल ने कोर्ट में दाखिल की याचिका
इस हफ्ते की शुरुआत में बजरंग दल के एक प्रवक्ता ने मांग की थी कि निर्माताओं द्वारा OTT पर रिलीज किए जाने से पहले फिल्म को एक निजी स्क्रीनिंग में समूह के सदस्यों को दिखाया जाए।
नई जानकारी के मुताबिक, तमाम संगठन फिल्म पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं, वहीं 'महाराज' की रिलीज का विरोध करते हुए बजरंग दल ने मुंबई के दिंडोशी कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
'महाराज' 14 जून को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
जानकारी
कुछ ऐसी है फिल्म की कहानी
'महाराज' में साई पल्लवी, शालिनी पांडे, शरवरी वाघ और जयदीप अहलावत भी हैं। इसकी कहानी 1862 के महाराजा लिबेल केस से प्रेरित है, जिसमें एक धार्मिक नेता ने अपनी महिला अनुयायियों संग अवैध संबंधों का आरोप लगाते हुए एक अखबार पर मुकदमा दायर किया था।