वेंकट प्रभु की तमिल फिल्म 'मानाडू' का बनेगा हिन्दी रीमेक
क्या है खबर?
दक्षिण भारतीय फिल्मों का जलवा हमेशा से बॉलीवुड में रहा है। साउथ की कई रीमेक फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं। अब इस कड़ी में एक और फिल्म का नाम जुड़ गया है।
अब बहुत जल्द निर्देशक वेंकट प्रभु की तमिल फिल्म 'मानाडू' का हिन्दी रीमेक बनेगा।
'मानाडू' पिछले साल नवंबर में आई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी। यही वजह है कि इसकी हिन्दी रीमेक पर काम शुरू होने वाला है।
रिपोर्ट
सुरेश बाबू ने 12 करोड़ रुपये में खरीदे राइट्स
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, तमिल फिल्म 'मानाडू' की हिन्दी रीमेक बहुत जल्द दर्शकों के बीच आएगी। खबरों की मानें तो इस फिल्म को हिन्दी के अलावा तेलुगु में भी रीमेक किया जाएगा।
प्रोड्यूसर सुरेश बाबू ने फिल्म को हिन्दी और तेलुगु सहित अन्य भारतीय भाषाओं में बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं।
कहा जा रहा है कि सुरेश प्रोडक्शंस ने 'मानाडू' की रीमेक के अधिकार 12 करोड़ रुपये में खरीदे हैं।
पार्टनरशिप
सुरेश बॉलीवुड के बड़े स्टूडियो के साथ मिला सकते हैं हाथ
एक सूत्र ने बताया, "फिल्म को इंडस्ट्री के शीर्ष कलाकारों के साथ कई भाषाओं में बनाया जाएगा। हिन्दी भाषी दर्शकों के बीच फिल्म को प्रस्तुत करने के लिए सुरेश बॉलीवुड के एक प्रमुख स्टूडियो के साथ गठजोड़ करने की योजना बना रहे हैं। ऑरिजनल फिल्म में सिंबू (सिलंबरसन) द्वारा निभाई गई मुख्य भूमिका को अदा करने लिए एक युवा स्टार को लेने का विचार है।"
सिंबू ने फिल्म में अब्दुल खालिक का किरदार निभाया था।
कास्टिंग
स्क्रिप्ट पूरी होने के बाद निर्देशकों की होगी कास्टिंग
फिल्म के तेलुगु वर्जन में भी बड़े कलाकारों को कास्ट किया जाएगा। प्रोड्यूसर फिलहाल दर्शकों को ध्यान में रखकर अपनी स्क्रिप्ट में बदलाव कर रहे हैं।
जब फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी हो जाएगी तो रीमेक के लिए निर्देशकों की कास्टिंग की प्रक्रिया शुरू होगी। मेकर्स को भरोसा है कि फिल्म को हिन्दी और तेलुगु दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।
अब देखना है कि बॉलीवुड का कौन अभिनेता फिल्म के हिन्दी संस्करण को लीड करेगा।
कहानी
कैसी है साइंस फिक्शन फिल्म 'मानाडू' की कहानी?
'मानाडू' एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जो पिछले साल 25 नवंबर को रिलीज हुई थी। वी हाउस प्रोडक्शंस ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
एसजे सूर्या और कल्याणी प्रियदर्शन जैसे कलाकारों ने इस फिल्म की शोभा बढ़ाई है।
फिल्म 'मानाडू' की कहानी अब्दुल खालीक (सिलंबरसन टीआर) की है, जो दुबई से कोयंबटूर में अपने दोस्तों की शादी में मदद करने के लिए आता है और वह एक टाइम-लूप में फंस जाता है।