कैंसर के इलाज के बीच हिना खान ने अस्पताल से साझा कीं तस्वीरें, लिखा- दुआ करिए
क्या है खबर?
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि इस मुश्किल घड़ी का सामना वे बहुत बहादुरी के साथ कर रही हैं।
हिना की हिम्मत और हौसला देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। उनका इलाज चल रहा है।
कैंसर के इलाज के बीच अब हिना ने अस्पताल से अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं। इसके साथ उन्होंने भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।
हिना
जिंदगी के उजियारे की तरफ कदम बढ़ रहे हैं- हिना
सामने आईं तस्वीरों में हिना अस्पताल के कॉरिडोर में नजर आ रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'अस्पताल के इस हीलिंग कॉरिडोर्स से होते हुए जिंदगी के उजियारे की तरफ कदम बढ़ रहे हैं। एक-एक कदम। इसके लिए शुक्रगुजार हूं। दुआ कीजिए।'
हिना के लिए प्रशंसक दुआ कर रहे हैं और उनके हौसले की तारीफ कर रहे हैं। कई टीवी सितारों ने भी हिना के पोस्ट पर कमेंट किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Hina Khan Stay stronger, you will Win for Sure InshaAllah ❤️❤️
— Javed Raini (@raini_javed) December 5, 2024
Get well soon 🤲🤲🤲@eyehinakhan #realhinakhan @BeingSalmanKhan @raini_javed #hinakhan #cancer #hinakhanera pic.twitter.com/dJ6piEAxML