कैंसर से जूझ रहीं हिना खान ने मुंडवाया अपना सिर, लोग दे रहे हिम्मत की दाद
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह ये लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही हैं। हर कोई उनकी हिम्मत की दाद दे रहा है। अभिनेत्री का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रही है। हिना आए दिन अपनी सेहत से जुड़े अपडेट अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं अब हिना ने अपना सिर मुंडवा दिया है।
अब इन्हें काटने का समय आ गया है- हिना
हिना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह अपने बालों को मुंडवाती नजर आ रही हैं। उन्होंने लिखा, 'अब इन्हें काटने का समय आ गया है। सौंदर्य की दृष्टि से इस यात्रा के सबसे कठिन चरण को सामान्य बनाने का यह एक और प्रयास है। याद रखें दोस्तों... हमारी ताकत हमारा धैर्य और शांति है। अगर हम दिमाग लगा दें तो कुछ भी असंभव नहीं है।' हिना के इस वीडियो को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं।