
हिना खान को करिश्मा कपूर ने लगाया गले, अनन्या पांडे ने भी किया अभिवादन
क्या है खबर?
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह ये लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही हैं।
हिना की हिम्मत और हौसला देखकर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।
कैंसर से जूझ रहीं हिना हाल ही में मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं, जहां बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ने उन्हें गले लगाया और खूब बातचीत भी की।
हिना
नव्या नंदा ने भी की हिना से मुलाकात
सोशल मीडिया पर करिश्मा और हिना का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। एक अन्य वीडियो में अभिनेत्री अनन्या पांडे भी हिना से मिलती नजर आ रही हैं।
इसके अलावा अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने भी हिना से मुलाकात की।
इस वीडियो को देख प्रशंसक तहर-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक ने लिखा, 'उन्हें इस तरह देखकर मैं भावुक हो गया।' एक अन्य ने लिखा, 'मेरी मजबूत लड़की।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
अनन्या ने खड़े होकर हिना का स्वागत किया 😍.
— Tahir Jasus (@Tahirjasus) September 21, 2024
.
.#ananyapandey #hinakhan #reelswithtahirjasus #jasus007 #bollywood pic.twitter.com/JizpwfIlVu