'मास्टरशेफ' के सेट पर बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ दिखीं हिना खान, जमकर नाचीं तेजस्वी प्रकाश
क्या है खबर?
अभिनेत्री हिना खान इन दिनों अपने जीवन के एक बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। उन्होंने पिछले साल बताया था कि वह कैंसर जैसी भयावह बीमारी से पीड़ित हैं। खास बात यह है कि इस मुश्किल घड़ी का सामना वह बहुत बहादुरी के साथ कर रही हैं।
हिना के बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल भी उनके साथ मजबूती से खड़े हैं।
अब हिना और रॉकी का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो
7 साल से एक-दूजे को डेट कर रहे हिना और रॉकी
वीडियो में हिना और रॉकी को रियलिटी शो 'मास्टरशेफ' के सेट पर देखा जा सकता है। इस दौरान तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली और दीपिका कक्कड़ समेत शो के सभी प्रतियोगियों नाचते हुए नजर आ सकते हैं, वहीं उषा नाडकर्णी, हिना और रॉकी का आरती उतारकर स्वागत कर रही हैं।
वीडियो में रॉकी को हिना के गाल पर किस करते हुए देखा जा सकता है।
बता दें कि हिना-रॉकी लगभग 7 साल से ज्यादा समय से रिलेशनशिप में हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
°•☆ #CelebrityMasterChef 👨🍳❤️
— //CreationsNida🤍🩷\\ (@ManitianF) February 12, 2025
~~~ CMC team collaboration with Hina & Rocky 😍🥰😍
~#GauravKhanna #TejasswiPrakash #HinaKhan #gauravkegarvfans #spreadgklove pic.twitter.com/2DhmSU1ViC