LOADING...
स्तन कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को हुई एक और बीमारी, बंद हुआ खाना-पीना
ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित हिना को हुई एक और बीमारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realhinakhan)

स्तन कैंसर से जूझ रहीं हिना खान को हुई एक और बीमारी, बंद हुआ खाना-पीना

Sep 06, 2024
12:24 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री हिना खान स्तन कैंसर से पीड़ित हैं, लेकिन खास बात यह है कि वह ये लड़ाई पूरी मजबूती से लड़ रही हैं। हर कोई उनकी हिम्मत की दाद दे रहा है। अभिनेत्री का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है। हिना आए दिन अपनी सेहत से जुड़े अपडेट अपने प्रशंसकों के साथ साझा करती रहती हैं। अब हिना ने बताया कि कीमोथेरेपी की वजह से उन्हें म्यूकोसाइटिस से जूझना पड़ रहा है।

नोट

हिना ने मांगी प्रशंसकों से मदद

म्यूकोसाइटिस के कारण हिना को खाने-पीने में दिक्कत हो रही हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक नोट साझा करते हुए लिखा, 'कीमोथेरेपी का एक और साइड इफेक्ट्स म्यूकोसाइटिस है। हालांकि मैं इसके इलाज के लिए डॉक्टरों की सलाह मान रही हूं।' उन्होंने लिखा, 'अगर आपमें से कोई इससे गुजर चुका है या कोई घरेलू उपाय पता है तो मुझे जरूर बताएं। इससे मुझे काफी मदद मिल सकती है। बहुत मुश्किल हो रहा है, क्योंकि मैं खाना नहीं खा पा रही हूं।'

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए नोट

जानकारी

म्यूकोसाइटिस क्या है? 

म्यूकोसाइटिस एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या है, जो मुख्य रूप से कैंसर के इलाज के दौरान होती है। इसमें मुंह-गले में सूजन और छाले हो जाते हैं। म्यूकोसाइटिस का सबसे ज्यादा असर उन रोगियों पर होता है, जो कीमोथेरेपी करा रहे होते हैं।