
हिमेश रेशमिया ने दी अपने पिता को अंतिम विदाई, वीडियो देख भर आएंगी आंखें
क्या है खबर?
मशहूर संगीतकार हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया अब इस दुनिया में नहीं रहे। उन्होंने 87 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कहा।
हिमेश के पिता का निधन बीते दिन यानी 18 सितंबर को रात 8:30 बजे हुआ, वहीं आज यानी 19 सितंबर को 11 बजे ओशिवारा श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
इस दौरान हिमेश का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं।
वीडियो
बेहद दुखी दिखे हिमेश
वीडियो में हिमेश हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपने पिता का अंतिम संस्कार करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
एक अन्य वीडियो में उन्हें श्मशान घाट से बाहर आते हुए देखा जा सकता है, जिसमें वह पैपराजी का अभिवादन करते हुए बेहद दुखी दिख रहे हैं।
फराह खान, अमन वर्मा, शान और यूलिया वंतूर जैसी कई बॉलीवुड हस्तियां विपिन के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।
बता दें कि विपिन ने 'द एक्सपोज' और 'तेरा सुरूर' जैसी फिल्मों का निर्माण किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#HimeshReshammiya Looks Devastated As He Performs Last Rites Of Father In Mumbai pic.twitter.com/QVqxSrFrWO
— Diksha Sharma (@DikshaS17150327) September 19, 2024