Page Loader
भारत में धूम मचाने को तैयार गायक हिमेश रेशमिया, जानिए कब और कहां देंगे प्रस्तुति
हिमेश रेशमिया ने किया अपने कॉन्सर्ट टूर का ऐलान (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@realhimesh)

भारत में धूम मचाने को तैयार गायक हिमेश रेशमिया, जानिए कब और कहां देंगे प्रस्तुति

Apr 09, 2025
05:23 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के जाने-माने गायक और अभिनेता हिमेश रेशमिया ने हाल ही में अपने कॉन्सर्ट टूर का ऐलान किया है, जिसका नाम 'कैप मेनिया टूर' है। उनके इस कॉन्सर्ट को सारेगामा लाइव प्रस्तुत कर रहा है। कहा जा रहा है कि यह हिमेश का अब तक का सबसे भव्य संगीत कार्यक्रम होने वाला है। सारेगामा लाइव ने हिमेश के कॉन्सर्ट की घोषणा करते हुए बताया कि वह कब और कहां-कहां प्रस्तुति देने वाले हैं। आइए जानें।

कार्यक्रम

कब और कहां होगा कार्यक्रम

हिमेश 31 मई, 2025 को मुंबई में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। इसके बाद वह 19 जुलाई, 2025 को दिल्ली का रुख करेंगे और वहां प्रस्तुति देंगे। सारेगामा लाइव ने लिखा, 'जब हिमेश कैप पहनकर स्टेज पर आते हैं तो आवाज नहीं, तूफान लाते हैं। कैप मेनिया टूर- परम सुरूर-उत्सव के लिए खुद को तैयार करें।' हिमेश के इस कॉन्सर्ट को लेकर प्रशंसक काफी उस्ताहित हैं। बता दें कि हिमेश पिछली बार फिल्म 'बैडएस रविकुमार' में नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट