'इंडियन ऑयडल 11' से अनु मलिक बाहर, यह सिंगर होगा नया जज
क्या है खबर?
#MeToo के आरोपी अनु मलिक ने 'इंडियन ऑयडल 11' में बतौर जज वापसी की थी।
अनु की वापसी का तेजी से विरोध किया गया। खबरें थीं कि अनु ने खुद ही शो छोड़ने का निर्णय किया है।
अब शो के मेकर्स ने अनु का रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।
जी हां, शो में अब अनु की जगह हिमेश रेशमिया नज़र आएंगे।
हिमेश शो में नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के साथ जज की भूमिका में नज़र आएंगे।
जानकारी
'इंडियन ऑयडल 11' के लिए काफी उत्साहित हिमेश
हिमेश की बात करें तो वह इससे पहले सोनी टीवी के ही 'सुपरस्टार सिंगर' के जज रहे चुके हैं। हिमेश, 'इंडियन ऑयडल 11' का हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। 'इंडियन ऑयडल 11' के लिए वह काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं।
खुलासा
'इंडियन ऑयडल 11' को फॉलो कर रहे हैं हिमेश
हिमेश ने 'इंडियन ऑयडल 11' के बारे में बातचीत करते हुए कहा, "मैैं 'सुपरस्टार सिंगर' का जज रह चुका हूं और अब मेरी जर्नी 'इंडियन ऑयडल 11' के साथ शुरू होगी। 'इंडियन ऑयडल', भारत का ना सिर्फ सबसे लंबा रियलिटी शो है बल्कि यह प्रतिष्ठित शोज में से भी एक है।"
हिमेश ने आगे कहा, "मैं इस सीज़न को फॉलो कर रहा हूं और इस बार शो में काफी अद्भुत सिंगर्स आए हैं जो भारतीय इंडस्ट्री में लहर पैदा करेंगे।"
जानकारी
अनु ने खुद छोड़ा शो- रिपोर्ट
जानकारी के लिए बता दें कि अनु ने खुद ही 'इंडियन ऑयडल 11' छोड़ा है।
रिपोर्ट में कहा गया था कि अनु इस समय मानसिक रूप से काफी परेशान हैं। ऐसे में विवाद बढ़ता देख अनु ने शो के मेकर्स से मुलाकात कर अपना फैसला उन्हें सुना दिया, मेकर्स ने भी अनु के शो को छोड़ने के निर्णय पर सहमति जता दी है।
इसके बाद ही शो में हिमेश ने अनु को रिप्लेस किया है।
सफाई
अनु ने ट्विटर पर दी थी प्रतिक्रिया
वहीं, कुछ दिन पहले अनु ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी थी।
अनु ने कहा था कि उन पर लगे आरोप झूठे हैं।
आरोपों पर सफाई देने के लिए अनु ने ट्विटर पर एक ओपन लेटर लिखा था।
अनु ने लिखा था, 'पिछले साल से मुझ पर कई ऐसे आरोप लगाए जा रहे हैं जिन्हें मैंने किया ही नहीं। मैं चुप था क्योंकि मुझे लगता था कि सच अपने आप सामने आ जाएगा।'
ट्वीट
नेहा ने भी अनु पर लगाए थे आरोप
मालूम हो कि अनु की 'इंडियन ऑयडल 11' में वापसी को लेकर काफी विरोध हुआ था।
सोना मोहापात्रा ने विरोध जताते हुए इस पर ट्वीट किया था। सोना के ट्वीट पर सहमति जताते हुए नेहा भसीन ने भी अनु पर हाल ही में यौन शोषण के आरोप लगाए थे।
वहीं, शो से अनु के बाहर होने पर रिएक्शन देते हुए सोना ने कहा था कि फैसला लेने में देरी के लिए चैनल को माफी मांगनी चाहिए।
जानकारी
अनु पर सबसे पहले पिछले साल लगे थे यौन उत्पीड़न के आरोप
याद दिला दें कि अनु पर सबसे पहले पिछले साल #MeToo कैंपेन के तहत श्वेता पंडित और सोना मोहपात्रा सहित कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इसके बाद उन्हें 'इंडियन ऑयडल 10' से बाहर कर दिया गया था।