...तो इस वजह से करीना कपूर ने किया इंस्टाग्राम डेब्यू
क्या है खबर?
फिल्मी सितारों के फैंस उनके बारे में जानने के लिए हमेशा ही उत्साहित रहते हैं। इनके नाम से सोशल मीडिया पर कई फैन क्लब भी चल रहे हैं।
इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं जो सोशल मीडिया से दूर ही रहते हैं। इन्हीं में से एक करीना कपूर भी थीं, लेकिन हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर कदम रख लिया।
डेब्यू करने के 12 घंटों के भीतर ही करीना के फॉलोअर्स की संख्या 10 लाख से ज्यादा पहुंच गई थी।
कारण
इसलिए बनाना पड़ा इंस्टाग्राम अकाउंट
हाल ही में करीना ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें इंस्टाग्राम पर डेब्यू का विचार कैसे आया।
उन्होंने कहा, "मैं अपने फैंस की वजह से इंस्टाग्राम पर हूं क्योंकि वह अक्सर मुझसे इसके बारे में सवाल करते रहते थे। मेरे नाम से सोशल मीडिया पर बहुत से अकाउंट चल रहे हैं। ऐसे में मुझे लगता है कि सिर्फ एक ही जगह ऐसी होनी चाहिए जहां से फैंस मेरी फिल्म, ब्रैंड्स और जिंदगी के बारे में जान पाएंगे।"
पोस्ट
करीना ने पोस्ट की ये तस्वीरें
करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले एक भागती हुई बिल्ली की वीडियो पोस्ट की थी। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'जल्द ही आ रहूी हूं।'
इसके बाद उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वह ब्लैक स्पोर्टस आउटफिट में बैठी हुई दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बिल्ली बैग से बाहर आ चुकी है।'
हालांकि, अब उन्होंने तैमूर, बहन करिश्मा और मां के साथ भी तस्वीरें पोस्ट की हैं।
जानकारी
सितारों ने किया करीना का स्वागत
करीना के इंस्टाग्राम पर कदम रखते ही फैंस ने उनका खुले दिल से स्वागत करना शुरू कर दिया। इनके अलावा उनकी बहन और करिश्मा ने भी करीना का वेलकम किया है। साथ ही अभिनेत्री जरीन खान ने भी करीना का स्वागत किया।
इंस्टाग्राम पोस्ट
करीना ने इस अंदाज में रखा इंस्टाग्राम पर कदम
जानकारी
ये सितारे आज भी सोशल मीडिया हैं बहुत दूर
सोशल मीडिया से दूर रहने वाले सितारों की लिस्ट से करीना तो निकल चुकी हैं।,लेकिन सैफ अली खान, रेखा, रानी मुखर्जी और रणबीर कपूर सहित बहुत से सितारे अब भी ऐसे हैं जो इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं है।
वर्क फ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगी करीना
करीना इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' के प्रमोशन में काफी व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में उन्हें पहली बार इरफान खान के साथ देखा जायेगा। बता दें कि फिल्म 13 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं।
इसके अलावा वह करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म 'तख्त' में भी नजर आने वाली हैं। साथ ही करीना को आमिर खान के साथ फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में देखा जाने वाला है।